Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Viral Video: शादी से पहले दुल्हन का धाकड़ डांस देखकर उड़ गए बारातियों के होश

Viral Video: शादी से पहले दुल्हन का धाकड़ डांस देखकर उड़ गए बारातियों के होश

आज कल दुल्हनों को अपनी शादी में खूब डांस करते देखा जाता है लेकिन इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो में एक नई नवेली दुल्हन ने जिस तरह अपनी शादी में डांस किया उसें धाकड़ डांस कहा जा सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
दुल्हन
  • February 17, 2018 11:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

चंडीगढ़. यूं तो शादी में दुल्हन के शरमाने और खामोश बैठे रहने को उसकी शालीनता के रूप में देखा जाता है पर आज कल इस सोच को पीछे छोड़ते हुए लड़कियां अपनी शादी में जमकर नाचती भी हैं. लेकिन इस बात के आम हो जाने के बाद भी हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर आप चौंक जाएंगे क्योंकि इसमें न सिर्फ दुल्हन अपनी शादी में डांस कर रही है बल्कि वह काफी धाकड़ अंदाज में वेस्टर्न डांस कर रही है.

दुल्हन के इस जबरदस्त डांस को देखकर ऐसा मालूम हो रहा है मानो वह अपनी शादी से पहले अपनी बेचलर लाइफ के आखिरी दिन को जी रही हो. लड़की के इस डांस में उसके परिवार वाले भी उसका साथ दे रहे हैं. शादी के वेन्यू में आते हुए काला चश्मा लगाई दुल्हन कई अलग अलग बॉलीवुड गानों पर डांस करती है. दुल्हन अपने भाई और पिता के साथ भी खूब ठुमके लगाती है. खास बात यह है कि इस नई नवेली दुल्हन को इस तरह देखकर उसके ससुराल पक्ष के लोगों को भी कोई परेशानी नहीं है बल्कि वह उसका पूरा साथ दे रहे हैं.’

https://www.facebook.com/850737448437526/videos/866002723577665/

इस अनोखी और खास दुल्हन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस पर लोगों के बेहतरीन कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो को फेसबुक पर 20 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. दुल्हन के इस धाकड़ डांस को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

Video: रणवीर सिंह का गंगनम स्टाइल देख हंसी के मारे लोट-पोट हो गए अरशद वारसी

VIDEO: क्रिकेट इतिहास का अनोखा हिट विकेट, गेंद हेल्मेट पर लगी और हेल्मेट विकेट से जा टकराया

Tags

Advertisement