Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 7 दिनों के दौरे पर भारत पहुंचे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, नौकरियों पर हो सकते हैं समझौते

7 दिनों के दौरे पर भारत पहुंचे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, नौकरियों पर हो सकते हैं समझौते

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो परिवार समेत सात दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं. वे 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. भारत आने से पहले ट्रूडो ने ट्वीट किया था कि उनका भारत दौरा अच्छी नौकरियों और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क को मजबूत करने पर केंद्रित होगा.

Advertisement
जस्टिन ट्रूडो
  • February 17, 2018 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. शनिवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो परिवार समेत सात दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर वे दिल्ली पहुंचे. पीएम मोदी के पद संभालने के बाद ट्रूडो का ये पहला दौरा है. खबर है कि ट्रूडो के इस दौरे के पीछे दोनों देशों के बीच के निवेश, ऊर्जा, उच्च शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, विज्ञान, कारोबार, और स्किल डेवलपमेंट समेत अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है. इस दौरे के बीच ट्रूडो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वे पीएम मोदी से 23 फरवरी को मुलाकात करेंगे. जस्टिन पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि इससे पहले साल 2012 में कनाडा के पीएम भारत आए थे.बता दें कि कनाडाई प्रधानमंत्री ने एक मजेदार बार बयान में कहा था कि उनके कैबिनेट में पीएम मोदी के कैबिनेट से ज्यादा सिख मंत्री हैं. 

दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात के जरिए अच्छी नौकरियां पैदा करने को लेकर समझौता होने की उम्मीद की जा रही है. बताते चलें कि भारत की यात्रा के लिए निकलने से पहले ट्रूडो ने ट्वीट के जरिए बताया था कि उनका भारत दौरा अच्छी नौकरियों और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क को मजबूत करने पर केंद्रित होगा.

दिल्ली के अलावा भारत में जस्टिन परिवार के साथ आगरा, अहमदाबाद, अमृतसरऔर मुंबई भी जाएंगे. अमृतसर भ्रमण के दौरान ट्रूडो के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी होंगे. बताते चलें कि अमरिंदर सिंह ने बीते वर्ष भारत आए भारतीय मूल के कनाडाई रक्षामंत्री हरजीत सज्जन से मुलाकात करने से साफ इंकार कर दिया था.

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय समुदाय के साथ मिलकर मनाई दिवाली 2017

प्रधानमंत्री पर बरसे राहुल गांधी- नरेंद्र मोदी ने कहा, बैंक में रखो पैसा, निरव मोदी ने लूट लिया

Tags

Advertisement