नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1984 के सिख-विरोधी दंगा पीड़ित सिख परिवार आज भी बेहद खराब स्थितियों में हैं और दिल्ली सरकार उनके घरों की मरम्मत करवाएगी.
अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट किया दंगा पीड़ित परिवार और पंजाब से आए शरणार्थी आज भी बेहद खराब स्थितियों में रह रहे हैं. दिल्ली सरकार ने उनके घरों की मरम्मत करवाने का निर्णय लिया.
बता दें कि कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और आम आदमी पार्टी (आप) की स्थिति राज्य में मजबूत रहने की संभावना है. पिछले महीने आप ने केंद्र सरकार पर दंगा पीड़ित सिख परिवारों को न्याय दिला पाने में अक्षम होने का आरोप लगाया था.
दिल्ली सरकार ने इसके अलावा सिख-विरोधी दंगों की जांच के लिए दिल्ली सरकार को अपनी ओर से विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की इजाजत भी मांगी थी.