लंदन. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन आज अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं. उनकी जगह गृहमंत्री थेरेसा मे ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी. कैमरन ने खुद इसका ऐलान करते हुए कहा था कि ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री थेरेसा होंगी.
इसके पहले ऊर्जा मंत्री एंड्रिया लीडसम को थेरेसा की राह का सबसे बड़ा रोड़ा माना जाता था, लेकिन सोमवार को लीडसम ने प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हटने का चौंकाने वाला फैसला किया, जिसके बाद थेरेसा के पीएम बनने का रास्ता साफ हो गया.
26 साल बाद ब्रिटेन में महिला पीएम
26 साल के एक लंबे समय के बाद ब्रिटेन की कोई महिला पीएम बनने जा रही है. इससे पहले माग्ररेट थैचर चार मई 1979 से 10 नवंबर 1990 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं थी. थेरेसा लगातार 19 सालों से सांसद और छह साल से गृहमंत्री हैं.