उन्होंने यह फोटो आम लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि कंपनी की डिजाइनिंग टीम के लिए पोस्ट की थी, जिस पर लोगों ने मिली-जुली राय दी.
नई दिल्ली. जहां बड़े से बड़ा काम फेल हो जाता है, वहां देसी जुगाड़ काम आता है. भारत में तो इसे वरदान माना जाता है. हाल ही में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एेसे ही जुगाड़ की एक तस्वीर ट्वीट की है. उन्होंने यह फोटो आम लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि कंपनी की डिजाइनिंग टीम के लिए पोस्ट की थी. इस तस्वीर में दिख रहा था कि एक शख्स अंडों से लदे वाहन के पीछे लगे पहिए पर बैठा हुआ है और उसने वाहन के कोनों को पकड़ा हुआ है, ताकि अंडे न गिर जाएं. महिंद्रा ने वाहन बनाने वाले डिजाइनरों से डिजाइनिंग करते वक्त इन सब चीजों को ध्यान में रखने को कहा है. अपनी टीम को सलाह देते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा, अॉटो स्टाइलिंग टीम के लिए संदेश: अगर आप महिंद्रा वाहन के पीछे लगे पहिए को हटाने का सोच रहे हैं तो एेसे कस्टमर्स का भी ध्यान रखें.
उनके इस संदेश को सोशल मीडिया साइट पर लोगों ने खूब पसंद किया. जबकि कुछ ने इसे और असरदार बनाने के लिए अपनी राय दी. एक यूजर ने लिखा, यहां एक सीट बेल्ट भी होनी चाहिए. अन्य यूजर ने कहा कि इसे बैठने की अतिरिक्त जगह बना देनी चाहिए. जयेश नाम के यूजर ने तो दो हैंडलों का आइडिया दे दिया. आनंद राव ने लिखा कि यह सच्चाई है, जहां क्रिएटिविटी आम आदमी से शुरू होती है.
हालांकि कुछ लोग एेसे भी थे, जिनका मानना था कि इस शख्स ने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है और इस आइडिया को प्रमोट नहीं करना चाहिए. दीपेश ने लिखा, हे भगवान! यह करना ही कितना खतरनाक है. वहीं सुधीर नायक ने लिखा, लेकिन सर, यह असुरक्षित है. कुछ एेसा भी कीजिए जिससे बैठने वाला सुरक्षित रहे.
आनंद महिंद्रा का ट्वीट:
A message to our auto styling team: Before you decide to delete a rear-mounted spare wheel on any of our vehicles, please do keep some unique & unpredictable customer applications in mind!! pic.twitter.com/seSHxTci4L
— anand mahindra (@anandmahindra) February 14, 2018
इन्होंने जताई सहमति:
How about two handle bars !!!
— Jayesh (@jk_mast) February 16, 2018
😂😂👏👏Good Justification to keep rear-mounted wheel 😊👍
— Sanaur (@sanaur1) February 15, 2018
Rather make the unique place secured to add one more to seating capacity.👍😊
— Sanjay Swami (@ImSanjaySwami) February 15, 2018
https://twitter.com/PapaEmiritusX/status/964414081921777665
ये दिखे विपक्ष में:
Oh god. That's too dangerous a thing to attempt to
— दीपेश कृष्णमूर्थि (@deepeshak) February 15, 2018
But Sir, this is unsafe. Please also include something that will make the sitting safer
— Sudhir Nayak (@sudhircn) February 16, 2018
https://twitter.com/RameshYk01/status/963886033044619264
Sir, Please note that it is totally unsafe. Please promote traffic safety.
— Mrityunjit (@mrityunjit) February 15, 2018