Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aiyaary box office collection day 1: सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी और रकुल प्रीत सिंह की ‘अय्यारी’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत

Aiyaary box office collection day 1: सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी और रकुल प्रीत सिंह की ‘अय्यारी’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत

Aiyaary box office collection day 1: सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'अय्यारी' शुक्रवार को ही रिलीज हो चुकी है. 'अय्यारी' की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी धीमी रही है. नीरज पांडे की फिल्म अय्यारी सिर्फ काफी कम ओपनिंग दे पाई है. बता दें कि 'स्पेशल 26' और 'वेडनस-डे' जैसी सफल फिल्मों के निर्माता नीरज पांडे की ये फिल्म भी देशभक्ति वाले जोनर पर आधारित है. लेकिन अक्षय कुमार की पैडमैन के सामने सिद्धार्थ मल्होत्रा की अय्यारी का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर फीका रहा.

Advertisement
Aiyaary box office collection day 1
  • February 17, 2018 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘अय्यारी’ शुक्रवार को ही रिलीज हो चुकी है. ‘स्पेशल 26’ और ‘वेडनस-डे’ जैसी सफल फिल्मों के निर्माता नीरज पांडे की ये फिल्म भी देशभक्ति वाले जोनर पर आधारित है. अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ की रिलीज के बाद लोग काफी बेसब्री से सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘अय्यारी’ का इंतजाऱ कर रहे थे. लेकिन फिल्म की पहले दिन की कमाई को देखते हुए ऐसा लगता है मानों फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही है.

जी हां सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी की फिल्म अय्यारी की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर धीमी रही. नीरज पांडे की फिल्म ‘अय्यारी’ ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 5 करोड़ की ओपनिंग दी है. जबकि फिल्म से ज्यादा की ओपनिंग की उम्मीद जताई जा रही थी. हालांकि उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि वीकेंड पर फिल्म अय्यारी की कमाई में बढ़ोत्तरी हो सकती है. फिल्म की बात करें तो अय्यारी की कहानी आदर्श हाउसिंग घोटाले की भी झलक देखने को मिलती है. फिल्म का इंट्रस्टिंग पार्ट ये रहा कि फिल्म में नसीरुद्दीन शाह की एंट्री भी होती है जो दर्शकों का उत्साह बढ़ाती है.

फिल्म की कहानी आर्मी पृष्ठभूमि पर तैयार की गई है. जहां मनोज बाजपेयी को गुरु और सिद्धार्थ मल्होत्रा को शिष्य के तौर पर दिखाया गया है. फिल्म की कहानी मेजर जय बक्शी (सिद्धार्थ मल्होत्रा) पर है जो देश के साथ गद्दारी करते हैं. मेजर जय बक्शी सेना में होने वाली डील्स में भ्रष्टाचार करते हैं. जब इस बात का खुलासा होता है तो उनके गुरु कर्नर अभय सिंह (मनोज बाजपेयी) की पूरी टीम को इस बदनामी से दो चार होना पड़ता है. मेजर जय बक्शी भ्रष्टाचार करने के बाद देश छोड़ने की फिराक में होते हैं जिसके बाद उनके गुरू कर्नल अभय उनका पीछा करते हैं. फिल्म बीच बीच में ढीली होती दिखाई पड़ती है. अब देखना यह है कि नीरज पांडे की यह फिल्म अय्यारी आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चला पाती है या नहीं.

VIDEO: सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ डांस करते हुए सरेआम खिसक गई अय्यारी स्टार रकुल प्रीत की ड्रेस

Aiyaary Movie Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी और रकुल प्रीत सिंह की अय्यारी, जनरल वीके सिंह की है कहानी

 

Tags

Advertisement