Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 9 महीने में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली, बोले-अमित शाह की पार्टी में मिसफिट था

9 महीने में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली, बोले-अमित शाह की पार्टी में मिसफिट था

Arvinder Singh Lovely rejoins Congress: अरविंदर सिंह लवली ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. 9 महीनें बाद अरविंदर सिंह लवली दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने भाजपा में शामिल होने के निर्णय को पीड़ा में लिया गया निर्णय बताया. बता दें उन्होंने 1998 में विधानसभा चुनाव जीता था. इन 20 सालों में वो लगातार चार बार विधायक रह चुके हैं.

Advertisement
Arvinder Singh Lovely rejoins Congress
  • February 17, 2018 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: अरविंदर सिंह लवली ने एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. 9 महीनें पहले वो कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. कांग्रेस में दोबारा शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली ने औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि मैंने वो निर्णय पीड़ा में लिया था. जिसका उन्हें आज भी अफसोस है. दिल्ली कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अजय माकन ने उनका एक बार फिर पार्टी में स्वागत किया.

कांग्रेस में शामिल होने की खबर अरविंदर सिंह लवली ने प्रेस क्रॉन्फ्रेस के जरिए की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में उनकी और राहुल गांधी की मुलाकात हुई थी. जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि अरविंदर सिंह लवली जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. जिसके बाद अजय माकन ने ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि की. अरविंद सिंह लवली ने प्रेस कॉफ्रेस में कहा , ‘उनका बीजेपी में जाना पीड़ा में लिया गया फैसला था. जी हां, पीड़ा में लिया हुआ डिजिसन था वो, विचारधारा के अनुसार में वहां (भाजपा) मिसशिफ्ट था’.

बताते चलें जब अरविंदर सिंह लवली कांग्रेस में शामिल हुए तब कांग्रेस को खूब भला-बुरा कहा था. इतना ही नहीं अरविंदर सिंह ने यहां तक कहा था कि शीला दीक्षित कांग्रेस के लिए बोझ है. लवली ने अप्रैल 2017 को बीजेपी में शामिल हुए थे. केवल 9 महीनें में ही वो बीजेपी को छोड़कर दोबारा कांग्रेस में शामिल हुए. बता दें लवली पिछले 22 सालों से राजनीति में हैं. उन्होंने 1998 में विधानसभा चुनाव जीता था. इन 20 सालों में वो लगातार चार बार विधायक रह चुके हैं.

20 आप विधायकों के अयोग्य होने पर केजरीवाल का इस्तीफा मांगकर विपक्ष की चुटकी- कवि की हाय लगी, गुस्सा हो तो चंदा दो

 

Tags

Advertisement