Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Holi 2018: होली पर अपनाएं ये टोटके, खुशियों और धन से भर जाएगी आपकी जिंदगी

Holi 2018: होली पर अपनाएं ये टोटके, खुशियों और धन से भर जाएगी आपकी जिंदगी

Holi 2018: इस साल होलिका 1 मार्च 2018 और रंगों वाली होली 2 मार्च 2018 को है. रंगों का त्योहार होली सिर्फ रंगों का त्योहार भर नहीं है. असल में ये त्योहार खुशियों का एहसास दिलाता है. इस दिन मनोकामना के अनुसार पूजा की जाती है. आज हम के लिए लाए हैं कि कैसे अपनी इच्छा के अनुसार आपको होलिका दहन वाले दिन पूजा करनी चाहिए और किन टोटको को अजमा कर आपको लाभ मिलेगा.

Advertisement
Holi 2018
  • February 17, 2018 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: होली रंगों का त्योहार है जिसे देशभर में उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है. इस साल होली 2 मार्च को है और होलिका दहन 1 मार्च को. होली पूजा का खास महत्व होता है. साल भर की सुख शांति के लिए इस दिन पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन की गई पूजा आर्थिक रूप से परेशान चल रहे है लोगों के लिए काफी लाभदायक महत्व होता है. इसीलिए हम आपको ऐसे टोटके बताने जा रहे हैं जिसे अजमाकर आप अपनी पूजा को सफल बना सकते हैं.

रंगों का त्योहार होली सिर्फ रंगों का त्योहार भर नहीं है. असल में ये त्योहार खुशियों का एहसास दिलाता है. होलिका की पूजा वाले दिन मनोकामना के अनुसार पूजा की जाती है. पूजा को ठीक शैली में करने से पूजा का फल अवश्य मिलाता है. इसीलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे अपनी इच्छा के अनुसार आपको होलिका दहन वाले दिन पूजा करनी चाहिए.

1. अगर आप सेहत संबंधी किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो आप होलिका दहन वाले स्थल से शुद्ध व पवित्र भभूत उठाकर मरीज के सोने वाली जगह पर छिड़क दें या किसी कागज में लपेट कर रख दें. ऐसा करने से सेहत संबंधी परेशानियों का नाश होगा.

2. अगर आप नौकरी, व्यवसाय या करोबार संबंधी किसी परेशानी में हैं तो ऐसे में आप होलिक दहन की पूजा में नारियल अवश्य चढ़ाएं.
3. अगर कठिन परिश्रम के बाद भी आपके नंबर व अच्छे परिणाम नहीं आ रहे तो आप होलिका दहन स्थल पर नारियल के साथ साथ पान-सुपारी अर्पित करें.
4. घर की सुख-शांति, बरकत और कलेश मिटाने के लिए होलिका दहन की पूजा सामाग्री में जौ का आटा शामिल करें.
5. अगर आप घर में बरकत, पैसों की कमी और कमाई कम खर्चें अधिक जैसे परिशानियों से जूझ रहे हैं तो आप होलिका दहन स्थल से राख लाकर कर अपने पर्स व पैसे रखने वाली जगह पर ये राख रखें. ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.

Holika Dahan 2018 Puja Muhurat: होलिका दहन पूजा शुभ मुहूर्त और महत्व

Holi 2018: होली का महत्व और इतिहास, ऐसे बनाएं रंगों के इस त्योहार को खास

https://www.youtube.com/watch?v=V2yhHFQWfxo

Tags

Advertisement