नई दिल्ली. भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ऐलान हो गया है. सरदार सिंह को कप्तानी पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह हॉकी टीम का कप्तान गोलकीपर श्रीजेश को बनाया गया है. वे इससे पहले चैम्पियंस ट्रॉफी में भी कप्तान थे, जहां भारतीय टीम ने सिल्वर मेडल जीता था. चोटिह होने की वजह से हॉकी संघ ने बिरेन्द लाकड़ा को टीम में शामिल नही किया है वहीं सरदार सिंह भी हाल ही में विवादों में रहे थे.
संघ ने महिला हॉकी टीम की घोषणा भी कर दी है और सुशीला चानू का महिला टीम का कप्तान बनाया गया है. ब्राजील के रियो डी जेनेरो में 5 अगस्त से ओलिंपिक शुरू होगा.
ये है पुरुष टीम
श्रीजेश (कप्तान), हरमनप्रीत, रुपिंदर पाल, कोथाजीत सिंह, सुरेंदर कुमार, मनप्रीत सिंह, सरदार सिंह, वीआर रघुनाथ, एसके उथप्पा, पीआर श्रीजेश, दानिश मुजताबा, देवेंदर वाल्मीकि, एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, रमनदीप.
दूसरी ओर महिला हॉकी टीम में रितु रानी को बाहर रखा है जबिक रितु रानी की कप्तानी में ही भारतीय महिला हॉकी टीम ने 36 सालों बाद ओलंपिक के लिए क्वालिफाइ किया था और वह दस सालों से अधिक समय से मिडफील्ड की मुख्य खिलाड़ी थी.
ये है महिला टीम
सुशीला चान्हु (कप्तान),नवजोत कौर, मोनिका, रणुका यादव, लीलिमा मिंज, दीप ग्रेस एक्का, दीपिका, नमिता टोप्पो, सुनीता लाकड़ा, अनुराधा देवी,रानी, निक्की प्रधान, सविता, पूनम रानी, वंदना कटारिया एवं प्रीति दुबे को टीम में जगह दी गई है.