जाकिर के पीस TV ने कश्मीर को दिखाया पाक का हिस्सा

अपने विवादित भाषणों से आतंक को बढ़ावा देने के आरोपी जाकिर नाईक के विवादित धार्मिक चैनल पीस टीवी की वेब साइट पर भारत का जो नक्‍शा दिखाया गया है उसमें कश्‍मीर को भारत का नहीं पाकिस्‍तान का हिस्‍सा दिखाया गया है.

Advertisement
जाकिर के पीस TV ने कश्मीर को दिखाया पाक का हिस्सा

Admin

  • July 12, 2016 7:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्‍ली. अपने विवादित भाषणों से आतंक को बढ़ावा देने के आरोपी जाकिर नाईक के विवादित धार्मिक चैनल पीस टीवी की वेब साइट पर भारत का जो नक्‍शा दिखाया गया है उसमें कश्‍मीर को भारत का नहीं पाकिस्‍तान का हिस्‍सा दिखाया गया है. अपने चैनल पर भारत का आधा-अधूरा नक्शा दिखाना इस बात का प्रमाण है कि जाकिर भी अलगाववादियों की तरह कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते हैं. 
 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
जाकिर नाईक को सोमवार सुबह भारत लौटना था लेकिन गिरफ्तारी के डर से वो नहीं लौटे. जाकिर को सोमवार सुबह आठ बजे मक्का से भारत लौटना था. बता दें विवादों में आने के बाद जाकिर ने खुद बताया था कि वह 11 जुलाई को भारत लौटेंगे और 12 जुलाई को अपने उपर लगे आरोपों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई देंगे. इस मामले में जाकिर नाईक ने बकायदा एक वीडियो शूट करके बताया था.
 
 
बांग्लादेश में आतंकी हमला करने वाले दो युवक नाईक के अनुयायी बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार यह आतंकी जाकिर के भाषण सुना करते थे. इसके अलावा बांग्लोंदश में शामिल सत्तागधारी अवामी लीग के राजनेता के बेटे रोहन इम्तियाज ने पिछले साल फेसबुक पर नाइक का एक संदेश पोस्ट किया था. जिस पर सफाई देते के लिए उन्होंने यह बात कही. 
 
कौन हैं जाकिर नाईक
जाकिर का जन्म 1965 में मुंबई में हुआ. मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद जाकिर ने 1991 में इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की. इस संस्था का मकसद था गैर मुस्लिमों को इस्लाम का सही मतलब समझाना. इसी मकसद से जाकिर ने खुद दुनिया भर में घूम घूम कर कुरान और इस्लाम पर लेक्चर देना शुरू कर दिया. जाकिर नाइक पिछले 20 सालों में 30 से ज्यादा देशों में 2000 से भी ज्यादा सभाएं कर चुका है. जाकिर की वेशभूषा और भाषा दूसरे इस्लामिक धर्मगुरुओं से बिलकुल अलग है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
कब-कब आया नाम 
 
2009 में न्यूयोर्क के सबवे में फिदायीन हमले की साजिश रखने के आरोप में गिरफ्तार नजीबुल्ला जाजी के दोस्तों ने बताया कि वो काफी वक्त तक डॉ नाईक की तकरीरों को टीवी पर देखता था.  
 
2006 में मुंबई की लोकल ट्रेनों में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में आरोपी राहिल शेख भी डॉ. नाइक से प्रभावित था.  
 
2007 में बैंगलोर का एक शख्स कफील अहमद ग्लासगो एयरपोर्ट को उडाने की कोशिश करते हुए घायल हो गया. जांच में पता चला कि जिन लोगों की बातों से वो प्रभावित था उनमें से डॉ जाकिर नाइक भी एक थे.  
 
यही नहीं हाल ही में हैदराबाद में गिरफ्तार आईएस के 5 लोगों का सरगना इब्राहीम यजदानी न सिर्फ डॉ जाकिर से प्रभावित था बल्कि 2010 में वो उनके कैंप में शामिल हुआ था.

Tags

Advertisement