Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya, February 16, 2018 full episode Live written update: शर्लिन की मेंहदी में क्या हो जाएगा पृथ्वी का खुलासा

Kundali Bhagya, February 16, 2018 full episode Live written update: शर्लिन की मेंहदी में क्या हो जाएगा पृथ्वी का खुलासा

प्रीता से करन नाराज है प्रीता के लाख मनाने पर भी वो उससे बात नही करता है ऋषभ प्रीता से कहता है कि वो शाम को जब मेंहदी पार्टी में आएं तो उससे बात कर ले . आज सृष्टी और समीर का रोमांस देखने को मिला. शर्लिन और पृथ्वी भी प्लाटिंग करने में कहीं कम नही रहे लेकिन इन सब के बीच जानकी से उम्मीद दर्शकों को दिखी की वो जल्द सारे राज खोल कर घरवालों के सामने रख देगी.

Advertisement
  • February 16, 2018 10:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : कल तक जो करन और प्रीता का वैलेंटाइन रोमांस नजर आ रहा था वो आज सिर्फ और सिर्फ सृष्टी का सपना निकला. करन की  मां करन और ऋषभ को जानकी के साथ हुई अपनी पूरी बातचीत अपने दोनो बेटों को बताती है.वो बताती है कि वो जो भी है उन दोनो फैमली का दुश्मन है और वो इन दो फैमली में से ही एक है. वो अपने बेटों को प्लान बताती है कि ऋषभ की मेंहदी में वो शख्स जरूर आएगा जो इस सारे बवाल की जड़ है और जानकी उस फंक्शन में उस आदमी को पहचान जाएगी. लेकिन सबको एलर्ट रहना पड़ेगा. 

सृष्टी अपने सपने  में हुए प्रीता और करन के रोमांस के बारे में घर वालों को बताती है जिससे प्रीता उसपर काफी चिल्लाती है, दादी वहां आ जाती है और कहती है कि सृष्टी के लिये समीर का फोन आया है जिसे सुनकर प्रीता सृष्टी को उसके नाम से छेड़ती है जिसे सुन सृष्टी को भी गुस्सा आ जाता है और दोनो बहने प्यार भरे अंदाज में लड़ने लगती है. 

पृथ्वी शर्लिन से मिलने उसके घर आता है. शर्लिन उसे कहती है कि हर किसी को उनपर शक है. पृथ्वी उसे कहता है कि वो थक गया है इतनी टेंशन झेलते हुए वो कहता है कि हर बार वो फंस जाता है और बड़ी ही मुश्किल हो जाती है एसी सिचुएशन को हैंडल करने में वो कहता है कि अब सब जानकी से इशारों में ये जानने की कोशीश करेंगे की वो कौन है जिसने उसकी जान लेने की कोशिश की थी. पृथ्वी शर्लिन से कहता है कि वो चाहता है कि उसके हाथ में उसी के नाम की मेंहदी लगे. 

सृष्टी लूथरा हाउस में मेंहदी फंक्शन की तैयारी में जुटी होती है जहां अचानक से समीर आ जाता है और सृष्टी को चिढ़ाता है सृष्टी से उसकी प्यार भरी नोकझोक के बीच किसी के हाथ से गुलाब की पंखुडियों का डलिया इन दोनो के उपर गिर जाती है और उन दोनो पर फुलों की बारिश होती है वे दोनो खुश हो जाते हैं लेकिन अचानक से वहां करीनाजी आ जाती है और सृष्टी को घर से बाहर निकालने का प्लान बनाती है. 

प्रज्ञा करन को फोन करती है लेकिन करन ये सोचकर उसका फोन नही उठाता है कि कहीं वो उसे कल की बात के लिये भाषण ना दे. और फोन काट देता है जिसके बाद प्रीता ऋषभ को फोन करती है और करन से बात करने के लिये कहती है ऋषभ कहता है कि वो शाम को मेंहदी में आ रही है तो वो तभी उससे बात कर ले. जिसे प्रीता मान लेती है.

 

Tags

Advertisement