आज के एपिसोड में बहुत सारा सस्पेंस देखने को मिला. दरअसल गैस की पाइपलाइन काट कर सिमोनिका इंतजार कर रही है प्रज्ञा का गैस जलाने के लिये लेकिन प्रज्ञा सारा काम कर रही लेकिन बस गैस ही नही जला रही है ऐसे में अगले पल क्या होगा ये सस्पेंस दर्शक को हर एक सीन से बांध कर रखता है.
नई दिल्ली : प्रज्ञा किचन में अभि के लिये खाना बनाने जाती है कि दिशा सामने आती है तो प्रज्ञा उसे कहती है कि उसके अलावा किचन में कोई और नही आ सकता. वही समोनिका किचन में गैस की पाइप काटने के बाद गैस की बदबू भगाने के लिये तन्नु के रूम से रूम फ्रेशनर्स डाल देती है.
अभि एक नए एलबम की सिलसिले में लोगो से मिलने जाता है लेकिन उनका आईडिया उसे पंसद नही आता है और वो वहां से पूरब के साथ भागकर एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आता है और प्रज्ञा के लिये गिफ्ट खरीदता है. अभि का प्लान आज घर जाकर प्रज्ञा को इंप्रेस करने का है लेकिन वो इस बात से अंजान है कि घर में प्रज्ञा के लिये एक बहुत बड़ा खतरा इंतजार कर रहा है.
शॉपिंग के वक्त अभि को उसकी एक पागल सी फैन टकरा जाती है और वो उसे काफी परेशान करती है. अभि प्रज्ञा के लिये साड़ी पंसद करता है और घर के लिये निकल पड़ता है. प्रज्ञा किचन में खीर और दूसरे काम में वयस्त होती है और बाहर खड़ी सिमोनिका ये इंतजार करती है कि जल्द से जल्द वो किसी तरह गैस जलाए और बलास्ट से मर जाए. लेकिन प्रज्ञा गैस जलाने के अलावा दुसरे काम करती है.
प्रज्ञा को पूरब का फोन आता है और वो उसे कहती है कि घर आने पर वो अभि को किचन में बिलकुल ना आने दे. पूरब का फोन काटकर प्रज्ञा जैसे ही गैस जलाने के लिये आगे बढ़ती है कि शो खत्म हो जाता है और वो भी एक बड़े सस्पेंस के साथ कि क्या प्रज्ञा हो जाएगी शो से अलविदा.