बारिश से बेहाल MP, 22 लोगों की मौत, 9 लापता

मध्य प्रदेश में भारी बारिश की वजह से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. 23 जिलों में लगातार बारिश की वजह से 7 नदियां ऊफान पर हैं. बाढ़ में मरने वालों की संख्या 22 हो गई है और 9 लोग लापता हैं.

Advertisement
बारिश से बेहाल MP, 22 लोगों की मौत, 9 लापता

Admin

  • July 12, 2016 4:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल. मध्य प्रदेश में भारी बारिश की वजह से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. 23 जिलों में लगातार बारिश की वजह से 7 नदियां ऊफान पर हैं. बाढ़ में मरने वालों की संख्या 22 हो गई है और 9 लोग लापता हैं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बारिश की वजह से सैकड़ों गांवों से संपर्क भी टूट चुका है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. अभी तक लगभग 4 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. बाढ़ से लोगों को रहात देने के लिए राज्य सरकार ने 24×7 हेल्पलाइन नंबर 1079 भी जारी कर दिया है.
 
 
बैतूल में सैलाब में फंसी जीप
 
मध्य प्रदेश के बैतूल में सैलाब में एक जीप फंस गई थी, जीप में तीन लोग सवार थे. कई घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जीप में सवार तीनों लोगों को बचा लिया गया.
 
छिंदवाड़ा में बाढ़ से हाहाकार
 
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. लगातार हो रही बारिश की वजह से कई गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट चुका है. नदियों का जलस्तर बढ़ते देख लगभग 20 गांव खाली कराए जा चुके हैं. अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद से लोगों में तनाव बना हुआ है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
दीपके के परिजनों से मिले शिवराज 
 
बाढ़ में फंसे लोगों को बचाते वक्त जान गंवाने वाले युवक दीपक साहू के परिजनों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की. शिवराज ने परिजनों को मुआवजे का चैक सौंपा और उन लोगों का पक्का मकान बनाने का भी वादा किया जिन्हें बाढ़ की वजह से नुकसान पहुंचा. 

Tags

Advertisement