जर्नलिस्ट बरखा दत्त होस्ट वाले शो मिरर नाउ का टीवी शो टाउन हॉल में पहुंची एकता कपूर ने यौन उत्पीड़न पर बड़ा बयान दिया है. एकता का कहना इंडस्ट्री में ऐसे कई प्रभावशाली और शक्तिशाली निर्देशक है जो अपनी पोजिशन का गलत फायदा उठाते है. लेकिन ऐसे एक्टर्स भी है जो इंडस्ट्री में काम मांगने के लिए खुद भी यौन शोषण करते है और जब उन्हें काम नहीं मिलता तो वह गलत आरोप लगाते हैं. ऐसे में ये कहना पूरी तरह से गलत होगा कि हमेशा पावरफुल लोग ही गरीब उभरते कलाकारों का यौन उत्पीड़न होता है.
मुंबई. कई टीवी सीरियल्स और फिल्में प्रोड्यूसर कर चुकी एकता कपूर ने यौन शौषण पर बड़ा बयान दिया है. एकता कपूर ने कहा,’ इंडस्ट्री में ऐसे कई पावरफुल प्रोड्यूसर्स है जो अपनी इंडस्ट्री के उभरते एक्टर्स के साथ अपनी पोजिशन का गलत फायदा उठाते है, लेकिन ऐसे भी कई कलाकार हैं जो काम मांगने के लिए अपनी सेक्सुअलिटी का इस्तेमाल करते हैं. हॉलीवुड निर्माता हार्वे वेन्स्टीन के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों और शिकायतों के एकता ने इतना बड़ा बयान दिया है. बता दें कि, निर्माता हार्वे वेन्स्टीन पर हॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेसेस ने अपने साथ हुए यौन शोषण के मामलें में शिकायते की थी. जिसके बाद वहां #Metoo कैंपेन चलाया गया जिसमें सभी एक्ट्रेसेस ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न पर खुलकर बात की.
हॉलीवुड के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी #Metoo कैंपेन चला जिसमें बॉलीवुड की कई ए-लिस्ट एक्ट्रेस ने भी करियर की शुरूआत में अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई. इसके बाद से कई अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं के खिलाफ शिकायतें आईं. एक्ट्रेस निमरत कौर के साथ पहुंची एकता कपूर ने मिरर नाऊ के शो टाउन हॉल में ये बयान दिया. इस शो की होस्ट थी जर्नलिस्ट बरखा दत्त. बरखा दत्त ने जब एकता से पूछा अगर हार्वे वेन्स्टीन की ही तरह बॉलीवुड में भी ऐसा कोई होता तो. इस सवाल का जवाब देते हुए एकता ने कहा- मुझे लगता है बॉलीवुड में भी हार्वे वेन्स्टीन जैसे लोग है लेकिन शायद लोग उस हिस्से के बारे में बात नहीं करना चाहते. इंडस्ट्री में कई पावरफुल प्रोड्यूसर है जो अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर लोगों का फायदा उठाते हैं, लेकिन दूसरी तरफ एक्टर्स या अन्य लोग भी काम के लिए अपनी सेक्सुअलिटी का गलत इस्तेमाल करते हैं.
एकता ने कहा, ‘एक निर्माता होने के नाते, हमारी इंडस्ट्री में, अगर एक अभिनेता रात के 2 बजे निर्माता से मिलने आता है और उसके साथ जुड़ने की कोशिश करता है और पांच दिन बाद, अगर वह उससे नौकरी मांगती है और निर्माता उन्हें नौकरी नहीं देता है क्योंकि वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशन्ल चीजों को अलग रखना चाहता है, तो यहां शिकार कौन हुआ ? हमेशा से यह देखा गया है कि एक शक्तिशाली इंसान ही ने गरीब छोटे और उभरते अभिनेता का फायदा उठाते है जो हमेशा सच नहीं होता.” बता दें कि, हाल ही में एकता कपूर के पिता और एक्टर जितेंद्र पर 47 साल बाद उनके एक कजिन ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. हालांकि जितेन्द्र ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को आधारहीन बताया था.
https://www.youtube.com/watch?v=_FLeB4QrWdM