Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: ‘टल्ली’ होकर सपना चौधरी ने लगाए गजब के ठुमके, देखने वालों के उड़ जाएंगे होश

VIDEO: ‘टल्ली’ होकर सपना चौधरी ने लगाए गजब के ठुमके, देखने वालों के उड़ जाएंगे होश

सपना चौधरी के नए आइटम सॉन्ग वीडियो के रिलीज होते ही सपना एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई हैं. यह डांस वीडियो वीरे की वैडिंग फिल्म आइटम सॉन्ग है जिसे वैलेंटाइन के मौके पर रिलीज किया गया है. बता दें फिल्म 'वीरे की वेडिंग' होली के मौके पर 2 मार्च को रिलीज हो रही है.

Advertisement
haryanvi dancer sapna chaudhary latest dance video hat ja tau song from Veerey Ki Wedding viral on social media
  • February 16, 2018 3:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. हरियाण की फेमस  डांसर और सिंगर सपना चौधरी के चर्चे हर किसी की जुबान पर रहते हैं. बिग बॉस 11 में हिस्सा लेने वाली सपना चौधरी आजकल घर के बाहर धमाल मचा रही हैं. गुरुवार को सपना चौधरी का नया डांस वीडियो रिलीज हुआ है. जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सपना चौधरी के ठुमके सभी लोगों के होश उड़ा रही हैं. काफी लंबे समय के बाद सपना का दमदार डांस वीडियो रिलीज हुआ है.

सोशल मीडिया पर प्रिया प्रकाश वारियर के बाद सपना एक बार फिर छा रही हैं. सपना चौधरी का ये वीडियो वीरे की वेडिंग फिल्म का है. ये आइटम सॉन्ग उनके  लिए बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए अहम माना जा रहा है. ये आइटम सॉन्ग हरियाणा के फेमस ताउ हटजा पाछा ने का रिमेक है. इस गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है. फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ होली के मौके पर 2 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म में पुलकित सम्राट, जिमी शेरगिल मुख्य रोल अदा करते नजर आएंगे.

बता दें सपना चौधरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सपना ने यह वीडियों अपने फैंस को वैलेंटाइन गिफ्ट दिया है. ये गाने रिमेक जरूर है लेकिन ये गाना एक दम अलग मसाले के साथ परोसा गया है. जिसे सुनकर आप थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे. सपना का ये पहला मौका है जब वह बॉलीवुड में एंट्री मारने की जुगत में लगी हुई हैं. इससे पहले सपना ने बिग बॉस 11 से सुर्खियों में छाई हुई थीं.

https://www.youtube.com/watch?v=d8FmMQlVyRk

अक्षय कुमार की पैडमैन के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी और रकुल प्रीत की अय्यारी भी पाकिस्तान में बैन

सपना चौधरी का डांस देखने के लिए कानपुर में चले पत्थर, तोड़फोड़ के बीच बीच में ही रद्द हुआ कार्यक्रम

https://www.youtube.com/watch?v=h-QUL0yiXbE

 

Tags

Advertisement