लवरात्रि के हीरो आयुष शर्मा को पत्नी अर्पिता शर्मा ने इस वैलेंटाइन दिया बेहद ही खास तोहफा. इस वैलेंटाइन डे अर्पिता ने लवरात्रि वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया. सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ईरानी मूल की मॉडल वरीना के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.
मुंबई. लवरात्रि के हीरो आयुष शर्मा को पत्नी अर्पिता ने इस वैलेंटाइन दिया बेहद ही खास तोहफा. अर्पिता ने इस वैलेंटाइन आयुष के लिए लवरात्रि स्पेशल वैलेंटाइन बनाया है. इस वैलेंटाइन डे अर्पिता ने सारी सजावट, वैलेंटाइन केक आदि सबकुछ लवरात्रि थीम पर रखा है. रखें भी क्यू न आखिर उनके आयुष बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अर्पिता के कहने पर ही सलमान खान ने आयुष को अपनी फिल्म लवरात्रि के लिए साइन किया है. बॉलीवुड के भाईजान अब बॉलीवुड में कई लोगों को लॉन्च कर चुके है. जिसमें कई चेहरे आज बॉलीवुड के जाने माने चहरे हैं.
फिल्म लवरात्रि में सलमान खान ने आयुष शर्मा के लिए वरीना हुसैन को पसंद किया. वरीना ईरानी मूल की मॉडल है. अभी हाल ही फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें आयुष और वरीना एक साथ दिख रहे हैं. पोस्टर में दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. इन दिनो आयुष ने अपनी और वरीना की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. फोटो में दोनो की कमेस्ट्री अच्छी देखने को मिल रही है. इससे पहले सलमान खान सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी को फिल्म हीरो से लॉन्च कर चुकें है. फिल्म तो पर्दे पर कमाल नहीं कर पाई लेकिन दोनों को बॉलीवुड में अलग पहचान मिली है. हाल ही आथिया फिल्म मुबारका में नजर आई थी. जो पहचान बॉलीवुड में अथिया शेट्टी और सूरज पंचोली को मिली है क्यो वहीं पहचान आयुष शर्मा और वरीना को मिलेगी?
https://www.instagram.com/p/BfPo6-tj7Qi/?hl=en&taken-by=arpitakhansharma
https://www.instagram.com/p/BfPpDgrjwgB/?hl=en&taken-by=arpitakhansharma
Photo: करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने कुछ इस अंदाज में मनाया पापा रणधीर कपूर का जन्मदिन
श्री श्री रविशंकर के करीबी का सलमान नदवी पर बड़ा आरोप, मस्जिद का दावा छोड़ने के लिए मांगे 5000 करोड़