पहली बार पुर्तगाल ने जीता EURO चैंपियनशिप का खिताब

पेरिस में खेले जा रहे यूरोपियन फुटबाल चैंपियनशिप फाइनल में पुर्तगाल ने फ्रांस को हराकर खिताब हासिल कर लिया है. पुर्तगाल ने फ्रांस को 1-0 से हराकर यूरो कप पर कब्जा किया है. बता दें कि पुर्तगाल ने पहली बार यूरोपियन चैंपियनशिप जीती है. वहीं दूसरी ओर फ्रांस तीसरी बार यूरो चैंपियन बनने से चूका है.

Advertisement
पहली बार पुर्तगाल ने जीता EURO चैंपियनशिप का खिताब

Admin

  • July 11, 2016 6:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पेरिस. पेरिस में खेले जा रहे यूरोपियन फुटबाल चैंपियनशिप फाइनल में पुर्तगाल ने फ्रांस को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. पुर्तगाल ने फ्रांस को 1-0 से हराकर यूरो कप पर कब्जा किया है. बता दें कि पुर्तगाल ने पहली बार यूरोपियन चैंपियनशिप जीती है. वहीं दूसरी ओर फ्रांस तीसरी बार यूरो चैंपियन बनने से चूका है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रोनाल्डो हुए चोटिल
खेल के शुरूआत में ही फ्रांस का पलड़ा काफी भारी था. इतना ही नहीं फाइनल शुरू होने के 8वें मिनट पर ही रोनाल्डो में चोटिल हो गए और 17 मिनट बाद तक जूझने के बाद 25th मिनट में ग्राउंड से बाहर हो गए, जो कि पुर्तगाल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था.
 
कब हुआ पहला और आखिरी गोल ?
रिपोर्ट्स के अनुसार निर्धारित 90 मिनटों में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और मुकाबला गोल रहित रहा. लेकिन 15 मिनट के दूसरे अतिरिक्त समय में पुर्तगाल के खिलाड़ी एडर ने 110वें मिनट में 25 मीटर की दूरी से कर गोल दाग कर टीम को उत्साह से भर दिया. खेल की समाप्ति तक फ्रांस की टीम इस गोल की बराबरी नहीं कर सकी और पुर्तगाल ने मुकाबला 1-0 से जीत लिया.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
क्या है खास बात
पुर्तगाल की टीम सांतोस के कोच बनने के बाद 14 मैच लगातार नहीं जीती है. उसने टूर्नामेंट के अपने 7 मैच में 9 गोल किए. खिताब जीतने पर पुर्तगाल को 189 करोड़ रुपए मिले, जबकि उपविजेता फ्रांस को 174 करोड़ रुपए मिले हैं

Tags

Advertisement