नई दिल्ली. दिल्ली में कॉल डीटेल रिकॉर्ड (CDR) लीक मामले में पकड़े गए आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने जासूसी करने के लिए गैरकानूनी तरीके से कॉल डीटेल रिकॉर्ड निकालने वाले इन आरोपियों के गिरोह का पर्दाफाश किया था.
डिटेल के बदले मिलती थी मोटी रकम
क्राइम ब्रांच अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक ये गिरोह खासतौर पर प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी को कॉल डिटेल बेचा करता था. इसके लिए उसे मोटी रकम दी जाती थी. पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्य को गिरफ्तार कर इनके पास से कई लोगों के कॉल डिटेल, कंप्यूटर और लैपटॉप भी बरामद किया है.
क्राइम ब्रांच को मिली थी सूचना
क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार उनकी टीम को सूचना मिली थी कि स्कोर्पियन वेरीफिकेशन एंड कंसलटेंसी प्राइवेट लिमिटेड नाम से जासूसी एजेंसी कंपनी चलाने वाला एक शख्स रुपये लेकर किसी का भी कॉल डिटेल रिकॉर्ड मुहैया करवा रहे हैं.