आगरा. आगरा में एक विदेशी बहू और सास के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि बहू को भूख हड़ताल पर बैठना पड़ना. मामले को तूल पकड़ता देख विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को विदेशी बहू की मदद करने को कहा. जिसके बाद सास और ननद के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए गए.
बता दें कि सुषमा स्वराज और अखिलेश यादव के हस्तक्षेप के बाद विदेशी महिला और सास के बीच की लड़ाई खत्म हो गई है और सास ने बहू को घर में आने की इजाजत दे दी है. जिसके बाद सुषमा स्वराज ने विदेशी महिला की मदद के लिए अखिलेश यादव को धन्यवाद कहा है.
2011 में भारत के विक्रांत सिंह चंदेल ने रूस की ओल्गा एफिमेनकोवा से की शादी
रूस की रहने वाली ओल्गा एफिमेनकोवा ने साल 2011 में भारत के विक्रांत सिंह चंदेल से शादी की थी, जिसके बाद से वे लोग गोवा में रह रहे थे. बिजनेस में नुकसान झेलने के बाद ओल्गा हसबैंड के साथ होमटाउन आगरा आ गईं, लेकिन विक्रांत की मां ओल्गा को घर में घुसने नहीं दे रही है. मां को अपनी विदेशी बहू के रहन-सहन का तरीका पसंद नहीं है.
ओल्गा का कहना है, ‘मेरी प्रॉब्लम यह है कि मेरी सास हमें घर में घुसने नहीं दे रही हैं. हमारे पास कहीं और रहने की जगह नहीं है. इसलिए मैं अपनी बेटे के साथ घर के गेट पर ही बैठी हूं. मेरा विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि वह (सास) हमें घर में रहने की इजाजत नहीं दे देती.’
ओल्गा ने कहा कि उनकी सास उनके विदेशी होने और दहेज न लाने के कारण हमेशा ताने मारती रहती हैं. ओल्गा ने कहा, ‘मैं पुलिस स्टेशन भी गई थी लेकिन उन्होंने घरेलू मामला बताकर एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया. मैंने एम्बेसी से भी मदद मांगी है.’
सुषमा ने कहा- इसकी मदद कीजिए अखिलेश जी
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके सीएम अखिलेश यादव से मदद करने का अनुरोध किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि इस महिला की मदद की जाए.