Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पैडमैन के सपोर्ट में पाक महिलाएं, बोलीं- क्या पाकिस्तान की महिलाएं इतनी पवित्र हैं कि उन्हें पीरियड्स नहीं होते

पैडमैन के सपोर्ट में पाक महिलाएं, बोलीं- क्या पाकिस्तान की महिलाएं इतनी पवित्र हैं कि उन्हें पीरियड्स नहीं होते

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया. पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने फिल्म को उनकी संस्कृति, धर्म और समाज का हिस्सा न बताते हुए फिल्म को बैन किया. जिसके बाद वहां की कई महिलाएं पैडमैन फिल्म के स्पोर्ट में उतरती दिखाई दीं. बता दें भारत में पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज हुई थी.

Advertisement
Akshay kumar padman
  • February 16, 2018 8:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

इस्लामाबाद: दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को पाकिस्तान ने बैन कर दिया गया. पाकिस्तान सेंसर बोर्ड का मानना है कि फिल्म का विषय उनकी संस्कृति, परंपरा, धर्म और समाज का हिस्सा नहीं है, इसीलिए वो कतई इस फिल्म को स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं दे सकते. फिल्म पैडमैन को प्रतिबंध करने से पाकिस्तान की महिलाओं में खासा गुस्सा है. वहां की महिलाओं ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया.

फिल्म पैडमैन जो कि महावारी यानि पीरियड्स जैसे मुद्दे से जुड़ी ये फिल्म सामाजिक विषय पर आधारित है. हालांकि पाकिस्तान सरकार के अनुसार ये फिल्म उनकी संस्कृति और धर्म से मेल नहीं खाती जिसकी वजह से उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को बैन कर दिया. पाकिस्तान सेसंर बोर्ड के इस फैसले से वहां की महिलाओं ने नाराजगी जताई है. साथ ही फिल्म पैडमैन के सपोर्ट में उतरीं. ऐसी ही एक महिला जो कि पेशे से वकील हैं उन्होंने पैडमैन टास्क को पूरा करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की और लिखा कि पाकिस्तान दुनिया भर को क्या संदेश देना चाहता है कि पाकिस्तान की महिलाएं इतनी पवित्र है कि उन्हें पीरियड्स नहीं होते?

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर शुमाइला हुसैन ने पाक सेंसर बोर्ड से कड़े शब्दों में कहा कि पैडमैन फिल्म सिर्फ विषय ही नहीं बल्कि फिल्म भी बेहतरीन है. परियड्स हर धर्म की महिलाओं को होते है. पैडमैन फिल्म में ऐसा तो कुछ नहीं है जो इस्लामिक परंपराओं को ठेस पहुंचाएं. इसी तरह कई महिलाएं पैडमैन फिल्म के स्पोर्ट में उतरीं. बता दें भारत में पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म पैडमैन डायरेक्टर आर बाल्की ने पाकिस्तान के इस फैसले को इंसानियत के खिलाफ बताया था.

https://twitter.com/ayeshakhalid7/status/962295611688185856

Padman box office collection day 5: अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर की फिल्म ‘पैडमैन बॉक्स ऑफिस पर कर रही धमाल, कमाई 50 करोड़ पार

हाउसफुल 4 अगले साल दिवाली के मौके पर करेगी धमाल, हंसी के ठहाके लगाने के लिए हो जाईए तैयार

Tags

Advertisement