मुंबई. 13 वर्षीय बांसुरी वादक सुलेमान ने शनिवार को इंडियाज गॉट टैलेंट के 7वें सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया. खिताब जीतने के बाद सुलेमान को 50 लाख रुपये नकद, मारुति सुजूकी सेलेरियो और ज्यूरी मेंबर्स किरण खेर, मलाइका अरोड़ा खान और करण जौहर के हस्ताक्षर से सजी खास ट्रॉफी दी गई.
सुलेमान अमृतसर के कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के छात्र और प्रसिद्ध बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया के शिष्य हैं. विजेता बनने के बाद सुलेमान ने कहा, ‘यह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है. मेरे पिताजी का सपना पूरा हो गया.’ सुलेमान ने खास तौर पर अपने गुरु हरिप्रसाद चौरसिया का शुक्रिया अदा किया.