मुंबई. मुंबई में एक शिवसेना की महिला नेता को पुलिस ने सेक्स रैकेट का धंधा चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. महिला नेता पर आरोप है कि ये नेता भोली-भाली और जरूरतमंद लड़कियों से ये गैरकानूनी काम करवाती थी.
इस नेता का नाम शोभा गलमाडू बताया जा रहा है जो शिवसेना की महिला शाखा से जुड़ी है. पुलिस ने इस नेता के चंगुल से दो लड़कियों को छुड़ाया है.
जैसे ही ये खबर फैली शिवसेना ने अपनी इस महिला नेता को खुद से दूर कर लिया और पार्टी से बहुत पहले निकाले जाने का दावा किया. मामले में पुलिस ने होटल के मैनेजर और एक रिक्शाचालक को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है.