नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने विवादित जाकिर नाईक और उसके चैनल पीस टीवी पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में सूचना प्रसारण मंत्री वैंकेया नायडू ने बैठक बुलाई थी, जिसमें बिना लाइसेंस वाले टीवी चैनलों पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई.
चार अफ्रीकी देशों की यात्रा के पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को साउथ अफ्रीका पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जोहानिसबर्ग में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. पीएम के स्वागत में यहां रंगारंग कार्यक्रम भी हुआ.
आतंकी सगंठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद घाटी में तनाव की स्थिति बन गई है. पुलवामा और श्रीनगर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. सुरक्षा की दृष्टी से अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है. इसके अलावा ट्रेन सर्विस भी बंद कर दी गई है. बुरहान के एनकाउंटर के बाद घाटी में देर रात तक प्रदर्शनकारियों और सिक्युरिटी फोर्सेस के बीच झड़प भी हुई थी.
इंडिया न्यूज के INDIA सुपरफास्ट में देखिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें.