लंदन. ब्रिटिश एयरवेज का एक विमान हीथ्रो से टोक्यो के लिए रवाना हुआ. लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से प्लेन को आधे रास्ते से वापिस लंदन लौटना पड़ा है. गुरुवार को टोक्यो के नारीतो के लिए फ्लाइट बीए7 यूके से दोपहर को एयरपोर्ट से रवाना हुआ पर उसे आधे रास्ते से ही लंदन वापस बुला लिया गया.
इस बीच यात्रियों ने खासी नाराजगी जाहिर की जिन्हें एक होटल में ठहराया गया. शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे 24 घंटों की देरी के बाद रवाना किया गया.
शुरुआत में प्लेन वापस लेने के लिए मेडिकल इमरजेंसी का कारण बताया जा रहा था पर बीए के एक प्रवक्ता ने प्लेन में एक छोटी तकनीकी समस्या को वापस आने को मुख्य कारण बताया.
नियमों के मुताबिक बीए को करीब 500 पॉण्ड प्रत्येक यात्री को चुकाने होगें. जिससे उस पर करीब 300000 पॉण्ड का अतिरिक्त भार आएगा.