मुबंई. करिश्मा कपूर इन दिनों किसी और के साथ घूमती नजर आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल में करिश्मा को लंदन के एक शख्स के साथ रेस्टॉरेंट में देखा गया. जिसके बाद उनके पूर्व पति अपना आपा खो बैठे.
एक अखबार के मुताबिक, कुछ हफ्तों पहले जब संजय ने करिश्मा को लंदन के एक रेस्टॉरेंट में किसी और आदमी के साथ देखा तो उन्होनें वहीं बवाल खड़ा कर दिया.
दरअसल संजय रेस्टॉरेंट में अपने एक दोस्त के साथ खाना खा रहे थे और उसी वक्त करिश्मा अपने दोस्त संदीप तोशीवाल के साथ रेस्टॉरेंट में आई. संजय ने जब करिश्मा को वहां देखा तो संजय अपना आपा खो बैठे और वहीं करिश्मा पर चिल्लाने लगे.
संजय के दोस्त ने बीच बचाव करते हुए उनको शांत किया. ऐसा बताया जा रहा है कि संदीप करिश्मा के हालिया ब्वॉयफ्रेंड है. करिश्मा और संजय 2003 में शादी के बंधन में बंधे थे.
बता दें कि करिश्मा और संजय की शादीशुदा जिंदगी में कुछ सालों के बाद ही उनके शादी के रिश्तों में खटास आ गई. 2010 में करिश्मा अपने घर आ गई और 2014 में आपसी सहमति से दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दायर कर दी थी.