पठानकोट. पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन के बारे में मिले सुरक्षा इनपुट के बाद स्टेशन को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है. पुलिस डॉग स्क्वॉड के साथ जम्मू से आने वाली ट्रेनों की जांच में जुट गए हैं. हर यात्री की जांच की गई. पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन को सुरक्षा के लिहाज से काफी सवेंदनशील माना जाता है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कौशल ने कहा कि सीमा पर खासकर जीरो लाइन के पास स्थित 20 गांवों में चौकसी बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा, ‘मैंने सेना और बीएसएफ से इलाके की तलाशी में मदद मांगी है, पंद्रह वाहन सेवा में लगाए गए हैं, जो ‘सबसे संवेदनशील’ के रूप में चिह्नित किए गए 20 गांवों की निगरानी कर रहे हैं.’
बता दें कि आतंकियों के एक समूह ने इसी साल 2 जनवरी को एयरबेस में घुसपैठ की थी. जिसमें सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सात जवान शहीद हो गए थे और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के शार्पशूटरों ने उन्हें मार गिराया था. बता दें की पठानकोट में हुई घुसपैठ के बाद देशभर में सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गई थी.