मापुतो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चार अफ्रीकी देशों की यात्रा के पहले दिन गुरुवार को मोजांबिक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दाल की आसमान छूती कीमत पर खुल कर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि मोजांबिका से दाल आयात किया जाएगा. जिससे भारतीय किसानों को मदद मिलेगी.
गुरुवार को मोजांबिक पहुंचे पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम के वहां पहुंचने की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट करके दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मापुतो में एक सुबह, एक अफ्रीकी सुबह.’ पीएम चार अफ्रीकी देशों की यात्रा के पहले दिन मोजांबिक पहुंचे हैं. इसके बाद वे दक्षिण दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया तथा केन्या जाएंगे.
इन समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
मोजांबिक में भारत और मोजांबिक के बीच युवा मामलों, खेल और दाल की खरीद पर लंबे समय के एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हुए.