नई दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार में पर्यावरण राज्य मंत्री रहे प्रकाश जावड़ेकर ने नए कैबिनेट विस्तार के बाद गुरुवार को देश के नए मानव संसाधन विकास मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने चुनौतियों को अवसरों में बदलने का वादा किया.
प्रकाश जावड़ेकर पूर्व में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे. उन्हें मंगलवार को मंत्रिमंडल में हुए बड़े फेरबदल के बाद कैबिनेट रैंक दिया गया. उन्होंने पदभार संभालने के बाद कहा सभी चुनौतियां अवसरों में बदल जाएंगी और हम सभी राज्यों के साथ सहयोग करेंगे. उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का स्थान लिया है, जिन्हें कपड़ा मंत्रालय दिया गया है.
स्मृति ईरानी के कार्यकाल में मानव संसाधन विकास मंत्रालय से संबंधित विवादों के बारे में पूछे जाने पर जावड़ेकर ने कहा अच्छे कामों की रिपोर्टिग शुरू कर दीजिए, कोई विवाद नहीं रहेगा. नई शिक्षा नीतियों के बारे में उन्होंने कहा कि वह इस बारे में मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत और काम को समझने के बाद ही कोई टिप्पणी करेंगे.
स्मृति के बारे में जनता दल (युनाइटेड) के बिहार से राज्यसभा सदस्य अली अनवर की इस टिप्पणी के बारे में कि कपड़ा मंत्रालय स्मृति ईरानी को तन ढकने के लिए दिया गया है, जावड़ेकर ने कहा, “मैंने अब तक जो भी सुना है, यह उनमें सबसे खराब टिप्पणी है.