एनडीटीवी के सह-संस्थापक प्रणय रॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी पर टीवी चैनल के खिलाफ झूठी मुहिम चलाने का आरोप लगाया है.
नई दिल्ली. निजी समाचार चैनल एनडीटीवी के सह-संस्थापक प्रणय रॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत की है. अपने पत्र में प्रणय रॉय ने लिखा है कि सुब्रमण्यम स्वामी चैनल एनडीटीवी के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने सुब्रमण्यम स्वामी पर एनडीटीवी के खिलाफ झूठी मुहिम चलाने का आरोप लगाया है. इसके अलावा प्रणय रॉय ने जांच एजेंसियों के अधिकारियों पर सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है.
प्रणय रॉय ने अपने पत्र में लिखा कि मैं एनडीटीवी को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा आपको लिखे पत्रों के संदर्भ में यह पत्र लिख रहा हूं. स्वामी का पत्र झूठ का पुलिंदा है, जिसका उद्देश्य एनडीटीवी को चुप कराना है. रॉय ने स्वामी के पत्र को भारत की स्वतंत्र मीडिया के लिए चेतावनी करार देते हुए कहा कि मुझे लगा कि यह मेरा कर्तव्य है कि इसे आपके संज्ञान में लाया जाए. रॉय ने लिखा कि स्वामी अनैतिक और संदिग्ध तरीकों से अमेरिकी कंपनियों (जीई और एनबीसी) को मनीलांड्रिंग का आरोपी बना रहे हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि जीई और एनबीसी ने एनडीटीवी में निवेश भी किया है. उन्होंने पत्र में लिखा कि प्रधानमंत्री जी पीएम बनने के बाद आप भी इमेल्स से कई बार मिल चुके हैं. उन्होंने लिखा कि ईडी और आईटी विभाग द्वारा इन दोनों पर एनडीटीवी के साथ मिलकर मनीलांड्रिंग का आरोप लगाना हमारे देश के लिए शर्मनाक है. बता दें कि पिछले साल आयकर विभाग ने एनडीटीवी के को-फाउंडर और प्रमोटर प्रणय रॉय के खिलाफ 642 करोड़ रुपये की मनीलांड्रिंग और कर चोरी के आरोपों को सही माना था.
यूएई में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, अयोध्या से पहले अबू धाबी में होगा मंदिर का शिलान्यास