Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लोगों ने मीम बनाकर प्रिया प्रकाश वारियर की कटरीना कैफ से कर डाली तुलना, सोशल मीडिया पर कह दी ये बड़ी बात

लोगों ने मीम बनाकर प्रिया प्रकाश वारियर की कटरीना कैफ से कर डाली तुलना, सोशल मीडिया पर कह दी ये बड़ी बात

एक वीडियो क्लिप के वायरल होने से रातोंरात सोशल मीडिया सनसनी बनीं प्रिया प्रकाश वारियर के सामने अब लोगों को कटरीना कैफ का भी काम नहीं भा रहा. एक इंस्टाग्राम यूजर ने तो इतना कह दिया कि जो प्रिया प्रकाश वारियर ने कुछ मिनटों में किया है इतना कटरीना कैफ ने अपने पूरे करियर में नहीं किया होगा.

Advertisement
Priya Prakash Varrier Vs Katrina Kaif
  • February 12, 2018 9:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. एक वीडियो क्लिप से रातोंरात इंटरनेट सनसनी बनीं साउथ एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर की तमाम तरह की खूबियां देखी जा रही हैं. प्रिया प्रकाश के बहुत सारे मीम्स बनाए जा रहे हैं. इनमें अभिनेत्रियों से लेकर राजनेताओं तक के मीम्स शामिल हैं. प्रिया प्रकाश की तुलना लोग बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ से भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं एक यूजर ने लिखा है कि कटरीना कैफ ने अपने पूरे बॉलीवुड करियर में इतने रिएक्शन नहीं दिए होंगे जितने कि प्रिया वारियर ने दो मिनट में दिए हैं.

मलयालम फिल्म ओरू अदार लव्स का गाना तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है. इसमें वे स्कूल गर्ल की भूमिका में नजर आ रही हैं. वीडियो में प्रिया प्रकाश वारियर एक स्कूली लड़के के साथ नैन मटक्का करती नजर आ रही हैं. प्रिया प्रकाश वारियर का आंखों से किया गया ये इजहार-ए-इश्क लाखों लोगों को अपना दीवाना बना चुका है. इसमें प्रिया शर्माती हुई भी नजर आई हैं लेकिन करीब 36 सेकेंड के वीडियो में प्रिया प्रकाश जिस तरह के रिएक्शन आंखों के जरिए देती हैं वह पूरी कहानी कह देता है.

बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ टाइगर जिंदा है में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने एक्शन हिरोइन का रोल प्ले किया है. फिल्म ने खासी कमाई की है लेकिन प्रिया प्रकाश के मीम्स ने उनकी लोकप्रियता को भी पीछे धकेल दिया है. प्रिया प्रकाश की वीडियो क्लिप रातोंरात इतनी वायरल हो चुकी है कि हर तरफ उनके ही चर्चे हैं. प्रिया प्रकाश के फॉलोवर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. रातोंरात चमकने वाली अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर आने वाले समय में कटरीना कैफ के सामने कितना टिक पाती हैं यह तो समय ही बताएगा. लेकिन उनके प्रशंसक जरूर भरोसा जता रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BfFrqfyHVMx/?utm_source=ig_embed

प्रिया प्रकाश वारियर ने गाया चन्ना मेरेया मेरेया और सोशल मीडिया पर लग गई दीवानो की लाइन

सोनम गुप्ता के बाद बेवफा हुईं प्रिया प्रकाश, 500 और 2000 के नोट पर लिखा- प्रिया प्रकाश बेवफा है

Tags

Advertisement