बॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी जोड़ी में से एक रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सगाई कर ली है. रिपोर्ट के मुताबिक आज रणवीर सिंह अपना 31वां बर्थ डे मना रहे हैं और दूसरी तरफ वह अपनी सगाई भी सेलिब्रेट कर रहे हैं.
मुंबई. बॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी जोड़ी में से एक रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सगाई कर ली है. रिपोर्ट के मुताबिक आज रणवीर सिंह अपना 31वां बर्थ डे मना रहे हैं और दूसरी तरफ वह अपनी सगाई भी सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक अंग्रजी पॉर्टल के मुताबिक दोनों ने इस साल की शुरुआत में ही परिवारवालों की मौजूदगी में सगाई कर ली है. पंजाब में इस रस्म को रोका कहते हैं.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही दोनों के माता-पिता ने एक दूसरे से मुलाकात की और रोका तय कर दिया था, लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि दोनों जल्द हीं शादी करने वाले हैं तो ऐसा कुछ नहीं है. दीपिका इस समय अपने करियर के टॉप पर है और उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे आने वाले दो-तीन साल शादी नहीं करना चाहती.
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
बता दें कि हाल ही में वे हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर इंडिया लौटी है. उनकी ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. हाल हीं में आईफा 2016 में दीपिका को फिल्म ‘पीकू’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और रणवीर को फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है.