नई दिल्ली. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव आरजेडी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान तस्वीर लिए जाने से नाराज हो गए और एक पत्रकार से उलझ गए. उन्होंने पत्रकार को मानहानि का मुकदमा करने तक की धमकी दे डाली.
मोदी कैबिनेट में नये केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बने नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मुख्य उद्देश्य गांव का विकास है और हमारा मंत्रालय भी उस सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. तोमर ने यह बात इंडिया न्यूज़ को दिए अपने इंटरव्यू में कही है.