Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pari Poster: ‘परी’ के नए पोस्टर में भूतों के साए में डरी-सहमी बैठीं नजर आ रही हैं अनुष्का शर्मा

Pari Poster: ‘परी’ के नए पोस्टर में भूतों के साए में डरी-सहमी बैठीं नजर आ रही हैं अनुष्का शर्मा

Pari Poster: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की हॉरर थ्रिलर फिल्म 'परी' का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. 'परी' के नए पोस्टर में अनुष्का शर्मा भूतों के साए में डरी-सहमी सी बैठीं नजर आ रही हैं. हाल ही में परी टीजर भी रिलीज किया गया था, जो कि बेहद डरावना था. बता दें कि अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' होली पर यानी 2 मार्च के दिन रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
  • February 12, 2018 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: अनुष्का शर्मा की मोस्ट अवेटेड हॉरर थ्रिलर फिल्म परी का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. परी का यह नया पोस्टर भी पहले रिलीज हुए सभी पोस्टर्स की तरह बेहद डरावना है. फिल्म परी के नए पोस्टर में अनुष्का शर्मा काफी सहमी सी नजर आ रही हैं. अनुष्का शर्मा जिस तरह से इन सभी पोस्टर में अपना खतरनाक और दिलचस्प लुक दे रही हैं उसने फैंस की फिल्म देखने की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. फिल्म परी का टीजर हाल ही में रिलीज में रिलीज किया गया है. अनुष्का शर्मा की फिल्म परी का टीजर रोंगटे खड़े कर देने वाला था.

अनुष्का शर्मा की फिल्म के नए पोस्टर की बात करें तो परी का यह नया पोस्टर पहले रिलीज हुए बाकी के पोस्टर से कुछ अलग है. परी के नए पोस्टर में अनुष्का शर्मा काफी सहमी सी बैठी ही दिख रही हैं वहीं पोस्टर में अनुष्का शर्मा के चारों ओर काफी सारे काले कपड़ पहने लोग उन्हें घेरे खड़े हैं मानों अनुष्का कुछ भूत प्रेत के साये से घिरी हैं. 

अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ इस साल होली पर यानी 2 मार्च के दिन रिलीज होने जा रही है. एक तरफ लोग होली के त्योहार का आनंद लेंगे तो उसी दिन अनुष्का ने भी पूरी तैयारी कर ली है अपने फैंस को डराने के लिए. आपको बता दें कि इसी दिन पहले जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु भी आने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 6 अप्रैल कर दी गई है. ऐसे में अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ अब अकेले ही बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. अनुष्का शर्मा की ‘परी’ को प्रेरणा अरोरा के प्रोडक्शन हाउस क्रि-अर्ज एंटरटेनमेंट के अंतर्गत बनाया गया है. 

‘सुई धागा’ की तैयारी में जुटे वरुण धवन और अनुष्का शर्मा, फोटो में साथ स्क्रिप्ट पढ़ते आए नजर

अनुष्का शर्मा की फिल्म परी का खौफनाक टीजर देखकर रणवीर सिंह का हुआ ऐसा हाल कि मुंह से निकला- बाप रे बाप

 

Tags

Advertisement