बॉलीवुड में आये दिन एक नये खुल्लासे होते हैं, आये दिन नये रिश्ते जुड़ते और टूट जाते हैं लेकिन यहॉ कुछ रिश्ते ऐसे भी बनते हैं जिनकी खबर किसी को कानो-कान नहीं होती, ऐसे रिश्ते कब बनते और कब बिगड़ जाते हैं इसके बारे में कुछ भी कह पाना आसान नहीं होता हैं.
मुंबई. बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जहॉ कुछ मजाकियां हो या कुछ गलत उसे छुपा पाना बहुत ही मुश्किल है.यह एक ऐसा देश है जहॉ बॉलीवुड के लिए लोगों में पागलपन हद से ज्यादा देखने को मिलता है, बॉलीवुड फैंस हर छोटी बड़ी बातें जानने में उत्सुक होते है बल्कि बॉलीवुड का लाइमलाइट भी इन सितारों के रहस्य को छुपा नहीं पाता.आज हम बॉलीवुड सितारों के कुछ ऐसे ही रहस्य आपको बताने जा रहे है जो उनके साथी ने खुद ही कबूल किया है.
1. जब करीना कपूर और रणबीर कपूर कॉफी विद करण के पांचवें सीज़न में एक साथ आये थे तो करीना ने कहा था कि वह कैटरीना के आइटम सॉन्ग पर उनकी शादी में डांस करना चाहती हैं,शो में करीना के सटीक शब्द थे ‘मुझे आशा है कि मुझे चिकनी चमेली और शीला की जवानी पर रणबीर और कैटरीना की शादी में डांस करने का अवसर मिलेगा!” जिसे सुन कर ऐसा लगा कि बड़ी बहन ने अपने छोटे भाई को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया हैं.
2. जब करीना कपूर और रणबीर कपूर कॉफी विद करण के पांचवें सीज़न में एक साथ आये थे तो करीना ने कहा था कि वह कैटरीना के आइटम सॉन्ग पर उनकी शादी में डांस करना चाहती हैं,शो में करीना के सटीक शब्द थे ‘मुझे आशा है कि मुझे चिकनी चमेली और शीला की जवानी पर रणबीर और कैटरीना की शादी में डांस करने का अवसर मिलेगा!” जिसे सुन कर ऐसा लगा कि बड़ी बहन ने अपने छोटे भाई को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया हैं.
3.हाल ही में यह अपवाह सुनने को मिली थी कि सलमान खान ने मुंबई में 3 करोड़ का फ्लैट जॅकलीन को उपहार में दिया हैं. इतना ही कई बार सलमान और जैकलिन को एक साथ पनवेल फार्म हाउस जाते हुए भी देखा गया था.
4. राजकुंद्रा की एक्स वाईफ ने शिल्पा शेट्टी पर आरोप लगाया था कि शिल्पा ने उनके घर को तोड़ दिया है. राजकुंद्रा की एक्स वाईफ वाईफ ने कहा था कि शिल्पा की वजह से उन्हें बहुत पर झटका लगा और उनका रिश्ता टूट गया. लेकिन शिल्पा ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि जब शिल्पा राज कुंद्रा से मिली थी उससें पहले उनका तलाक हो चुका था.
5. क्या आपको पता था कि ऐश्वर्या राय बच्चन रानी मुखर्जी की जगह चलते चलते के लिए पहली पसंद थीं? लेकिन शाहरुख खान ने सलमान खान की वजह से उन्हें फिल्म से बाहर निकाल दिया. हाँ. क्योंकि सलमान खान हर रोज फिल्म सेट पर जाकर हंगामा करते थे तो शाहरुख खान ने ऐश्वर्या को फिल्म सए निकाल रानी को फिल्म दे दी.
6. क्या आप जानते हैं कि आमिर खान और बॉलीवुड की लेखक जेसिका हाइन्स का कथित तौर पर एक बच्चा है आमिर जेसिका से विक्रम भट्ट के गुलाम की शूटिंग के दौरान मिले थे.जबकि आमिर खान ने इस तरह की किसी भी खबर से इंकार कर दिया जिससे जेसिका को दुख हुआ एक इंटरव्यू के दौरान जेसिका ने बताया था कि जब उनका बेटा बड़ा होगा ओ वह उसे बतायेंगी कि उसके पिता उन लोगों को पसंद नहीं करते. जिसे सुन कर सबको आश्चर्य हुआ कि कोई भी बिना सबूत के ऐसी बैते नहीं करता.
7. कंगना रनौत हमेशा से बॉलीवुड की क्वीन नहीं थी, उनका आदित्य पंचोली के साथ एक्सट्रॉ मैरिटल अफेयर था, कई बार आदित्य ने कंगना के साथ बहुत गलत व्यवहार किया लेकिन कंगना उस समय कुछ नहीं कर पाई थी क्योंकि वह बॉलीवुड में काम करना चाहती थी.
8. बहुत कम लोगों को पता है कि बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने सुजै़न खान से तलाक के बाद एक निजी कोच रखा है अपने लिए. ऋतिक को तलाक के इन झमेंलो से बाहर निकलने के लिए किसी प्रोफेशनल की आवश्यकता थी.ऋतिक रोशन का यह निजी कोच उन्हें उत्साहित करने और काम पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है.ऋतिक सुजैन के साथ अपने तलाक को भूलना चाहते हैं.
9. सोनाक्षी सिन्हा का चेहरा रीना रॉय के चेहरे से मिलता है ऐसी अफवाहें उठीं थी, जिससे कई लोग ये भी मानते हैं कि सोनाक्षी सिन्हा वास्तव में रीना रॉय की बेटी हैं पूनम सिन्हा की नहीं.
10. शाहरुख खान आई पी एल 7 की ओपनिंग सेरेमनी में विराट कोहली को भी नहीं छोड़ा. भारत के उप-कप्तान के लिए शाहरुख खान ने एक नकली ‘स्वयंवर’ का आयोजन किया जिसमें विराट को अपनी संभावित दुल्हन और सभी विकल्पों का चयन करने के लिए कहा गया, उन्होंने अनुष्का शर्मा को चुना शाहरुख ने विराट के गले में अनुष्का की तस्वीर भी पहना दी थी. जिससें विराट कोहली का चेहरा लाल हो गया था. उसके बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बताया कि वह दोनों रिलेशनशिप में हैं.