पटना. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव आरजेडी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान तस्वीर लिए जाने से नाराज हो गए और एक पत्रकार से उलझ गए. उन्होंने पत्रकार को मानहानि का मुकदमा करने तक की धमकी दे डाली.
आरजेडी के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव सहित कई नेता बैठे हुए थे. पत्रकार उनकी तस्वीरें ले रहे थें. इसी दौरान मंच पर बैठे मंत्री तेजप्रताप कुछ कर रहे थे, तभी एक पत्रकार ने उनकी तस्वीर खींच ली. पत्रकार के द्वारा तस्वीर खींचे जाने पर तेजप्रताप अचानक अपना आपा खो बैठे.
उन्होंने माइक पर ही कहा, “प्रेस से हैं इसलिए इज्जत कर रहे हैं. अन्यथा हम भी मानहानि का केस करेंगे.” इसके बाद पत्रकार बाहर जाने लगे. बाद में हालांकि लालू प्रसाद ने खुद ही मान-मनौव्वल कर पत्रकारों को रोका. लालू प्रसाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘मीडिया फ्रेंडली’ होने और संयमित रहने की सलाह दी.