मुंबई. कलर्स चैनल का मशहूर सीरियल ‘बालिका वधू’ जल्द ही बंद होने जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक 2008 में शुरु हुए इस टीवी सीरियल का अंतिम एपिसोड 31 जुलाई को दिखाया जाएगा. इसके साथ ही इस सीरियल को आठ साल भी पूरे हो जाएंगे. बालिका वधू की पूरी टीम 22 जुलाई को अपना लास्ट एपिसोड शूट करेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरियल के डॉयरेक्टर ने कहा कि सीरियल का मकसद पूरा हो चुका है और अब इसे आगे घसीटने का कोई मतलब नहीं बनता, लेकिन सूत्रों की माने तो सीरियल की गिरती TRP इसके बंद होने की मुख्य वजह है. बता दें कि ये हिंदी टेलीविजन जगत में सबसे लंबे समय तक चलने वाला धारावाहिक है और साथ ही ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में भी शामिल है.