Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बॉर्डर पर लड़ने के लिए सेना 6 महीने में तैयार होगी और RSS केवल 3 दिनों में: मोहन भागवत

बॉर्डर पर लड़ने के लिए सेना 6 महीने में तैयार होगी और RSS केवल 3 दिनों में: मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हमें संघ या संगठन की नहीं, देश की चिंता है और देश व समाज के लिए सबकुछ नयौछावर है. उन्होंने कहा कि देश को जरूरत पड़ी तो तीन दिनों में संघ उतनी फौज खड़ी कर देगा जितना सेना 6 महीने में करेगी.

Advertisement
मोहन भागवत
  • February 11, 2018 11:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सेना और संघ को लेकर बड़ा बयान दिया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि अगर जरूरत पड़ी आरएसएस के कार्यकर्ता देश के लिये लड़ने की खातिर तैयार है. उन्होंने कहा कि आरएसएस के पास तीन दिन के भीतर सेना तैयार करने की क्षमता है. संघ प्रमुख ने स्वयं सेवकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि हम मिलिट्री नहीं हैं लेकिन हमारा अनुशासन मिलिट्री जैसा ही है. संघ प्रमुख यहां एक स्कूल में आयोजित 6 दिनों के प्रवास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

मोहन भागवत ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) एक परिवार की तरह है. भागवत ने कहा कि संघ के प्रमुख 6 कार्यक्रमों और बौद्धिक कार्यशाला में भाग लेना चाहिए. उन्होंने स्वयंसेवकों से अच्छे समस्कारों को अपनाने की भी अपील की. आरएसएस के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि स्वयंसेवकों को व्यक्तिगत, पारिवारिक और समाजिक जीवन में अच्छे संस्कारो को अपनाना चाहिए.

छह दिवसीय मुजफ्फरपुर यात्रा के अंतिम दिन सुबह जिला स्कूल मैदान में आरएसएस के स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि छोटी-छोटी बातों को जीवन में अपनाने की स्वयंसेवकों से अपील करते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि आजीविका के साधनों में भी समाज कल्याण और सुचिता अपनाकर समाज में आदर्श प्रस्तुत किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमारा संगठन मिलिट्री या पैरा मिलिट्री संगठन नहीं हैं, लेकिन हमारा संगठन पारिवारिक है. लेकिन संघ परिवार की खासियत बताते हुए भागवत ने सेना को तैयार होने में देरी कि बात कह डाली.

मेघालय में मोहन भागवत पर बरसे राहुल गांधी, बोले- बापू के साथ चलती थीं महिलाएं, मर्दों से घिरे रहते हैं RSS प्रमुख

https://youtu.be/K6INLhebnO4

Tags

Advertisement