Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • टैरो राशिफल, 12 फरवरी 2018: सिंह राशि वाले पैसों की लेन-देन में बरतें सावधानी वरना हो सकता है नुकसान

टैरो राशिफल, 12 फरवरी 2018: सिंह राशि वाले पैसों की लेन-देन में बरतें सावधानी वरना हो सकता है नुकसान

टैरो भविष्यफल, 12 फरवरी 2018 : हमारे ग्रहों की चाल पर हमारा भविष्य निर्भर करता है. ग्रहों की चाल ही हमारे भविष्य में उतार-चढ़ाव उत्पन्न करते हैं. भविष्य का अनुमान लगाने के लिए टैरो कार्ड का प्रयोग किया जाता है. टैरो कार्डे के द्वारा 12 राशियों के भविष्य के बारे में पता चलता है. मशहूर टैरो कार्ड रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं टैरो कार्ड के जरिए, मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, मकर, वृश्चिक, कन्या, तुला, धनु, कुंभ, मीन राशि वालों के जीवन में आने वाला समय कितना खास है और किन चीजों से इन राशियों को सावधानी बरतनी चाहिए.

Advertisement
Tarot Card Horoscope 12 february 2018
  • February 12, 2018 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. टैरो कार्ड के जरिए 12 राशियों के भविष्य के बारे में अनुमान लगाया जाता है. हमारे ग्रहों की चाल पर हमारा भविष्य निर्भर करता है. ग्रहों व हमारे जीवन का गहरा संबंध होता है. ग्रहों की चाल ही हमारे कल को कभी अच्छा बना देती है तो कभी खराब. मशहूर टैरो कार्ड रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं आज का दिन सभी राशियों के लिए कैसा रहना वाला है और क्या सावधानी बरतनी चाहिए.

मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) : आज कुछ नया सीखने का दिन है. आप जितना उत्सुकता पूर्वक कोई भी कार्य करेंगे उतना ही आपके लिए सुख एवं समृद्धि के द्वार खुलते जाएंगे. लव लाइफ में अपने इंस्ट्रक्शन का अनुसरण कर निर्णय लेंगे तो जीवन रोमांटिक बना रहेगा.

वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) : दिन भर जीवन को समृद्ध बनाने के आपको कई मौके मिल सकते हैं. लेकिन इन मौक़ों को ठीक तरह से समझ कर उनका फ़ायदा आप उठा भी पाएंगे या नहीं , दे तो देखने वाली बात होगी. फिर भी किसी वजह से दिल में व्याकुलता रहेगी.

मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) : कोई युवा जीवन में आपकी मदद करेगा. आप जितना जोश में आकर काम करते रहेंगे एवं निर्णय फटाफट लेने की क्षमता रखेंगे उतना ही सफलता का द्वार आपके लिए खुलता जाएगा.

कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) : संतान सम्बंधित सुख आज आपके लिए शुभ रहेगा. जीवन में तरक़्क़ी के अवसर भी खुलते जाएंगे. आपके विरोधी भी आपकी क्षमताओं का लोहा मानेंगे.

सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) : बड़े बुज़ुर्गों के सलाह मशवरा के बाद ही जीवन में कोई भी शुभ कार्य की शुरुआत करें तभी सफलता भी अच्छी मिलेगी. आर्थिक मसलों में भी किसी एक्स्पर्ट की राय आपके लिए फायदेमंद हो सकती है.

कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) : आज आप किसी बात को लेकर विचलित रह सकते हैं. माता को लेकर ख़ास राप से चिंतित रह सकते हैं. किसी के कटु वचन आपको ठेस पहुंचा सकते हैं.

तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) : आज कोई साझेदारी का कार्य आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आ सकता है. आपको किसी एक्स्पर्ट की राय भी मिल सकती है जो जीवन को और भी सरल बना सकती है. अपनी यारी दोस्ती पर थोड़ा सा लगाम रखें, कुछ धोखे मिल सकते हैं.

वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) : आज की गई यात्राओं द्वारा शुभ संयोग बनंगे. दिन की शुरुआत में आपको कुछ ऐंज़ाइयटी रह सकती है लेकिन कैसे जैसे दिन चद्ता जाएगा आपके लिए शुभ स्थितियां बड़ती जाएंगी. वाणी पर थोड़ा सा लगाम दें एवं मधुर वचन बोलें.

धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) : किसी बात को लेकर आज आप थोड़ा सा इमोशनल हो सकते हैं. मन व्याकुल रहेगा. कोई साझेदारी का काम भी पूर्ण होते होते समय लगा रहा है. जीवन साथी के साथ अनबन की स्थितियां बन सकती हैं.

मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) : आज आप किसी नए काम को करने की मन में ठान सकते हैं. जीवन में किए गए नए प्रयोग आपके लिए आने वाले समय में पूर्ण रूप से मददगार होंगे. बाहरी लोगों से एवं विदेश से सम्बंधित किसी भी कार्य में कुछ असफलताएं मिल सकती हैं.

कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) : आज आप थोड़ा सा थके थके महसूस कर सकते हैं. खान पान की तरफ भी ध्यान देने की ज़रूरत है. प्रॉपर्टी से सम्बंधित कोई कार्य अचानक से शुभ फल दे सकता है.

मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) : आपको जीवन में थोड़ा सा संयम रख कर कोई भी कार्य करना चाहिए. साथ ही साथ सुन तो सभी की सकते हैं लेकिन कार्य आपको अपने मन का ही करना चाहिए. अपने बॉसेज के साथ थोड़ा सा निभा कर चलें तो शुभ होगा.

वैलेंटाइन स्पेशल टैरो राशिफलः वृषभ राशि वाले अपने साथी को लाल गुलाब और मिथुन राशी वाले किताब गिफ्ट करें

Maha Shivaratri 2018: महादेव को प्रसन्न करने के अचूक उपाय, इस तरह करें भोलेनाथ का जलाभिषेक

 

Tags

Advertisement