नई दिल्ली. मोदी सरकार के दो साल के कार्यकाल में आज मंत्रीमंडल का दूसरी बार विस्तार कर दिया गया. राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में सुबह 11 बजे से शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शुरू हुआ. कुल 19 नए चेहरों को मंत्रीमंडल में जगह दी गई है, इसके अलावा स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री प्रकाश जावड़ेकर का प्रमोशन कर उन्हें कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई.
साथ ही 6 पुराने मंत्रियों से इस्तीफा ले लिया गया है. इस विस्तार के बाद मोदी सरकार के मंत्रियों की संख्या 77 हो गई है. आज शपथ लेने वाले नए मंत्रियों की क्या प्राथमिकताएं हैं और क्या चुनौतियों होंगी. इंडिया न्यूज के खास शो में पीएम मोदी के नए मंत्री खुद आपको बताएंगे.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो