बीच सड़क पर एक गाय का बछड़ा कार के नीचे आ गया. वह जिंदा है, उसे चोट नहीं आई मगर कार के नीचे फंसा हुआ है. गाय अपने बछड़े को बचाने के लिए इधर-उधर भाग रही है, बुरी तरह छटपटा रही है. लोग बछड़े को बचाने के लिए पहुंचते हैं और गाय कार के इर्द-गिर्द बेचैनी से चक्कर लगा रही है. कई बार वह गुस्से में आकर अपने सींगों से वहां खड़े लोगों को डराने की कोशिश भी करती है लेकिन गाय किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती है.
नई दिल्लीः मां के प्यार के सामने दुनिया का सारा प्यार कम पड़ जाता है. मां अपने बच्चों से कितना प्यार करती है इसके कई उदाहरण इतिहास के पन्नों से लेकर वर्तमान समय तक में मिल जाया करते हैं. ऐसा हरगिज नहीं है कि महज इंसानों की दुनिया में ही इस प्यार की कीमत हो, जानवर भी अपने बच्चों से बेहद प्यार करते हैं. इसी प्यार का उदाहरण देते हुए एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक गाय का बछड़ा गाड़ी के नीचे फंसा हुआ है और गाय अपने बछड़े को बचाने के लिए इधर-उधर भाग रही है, बुरी तरह छटपटा रही है.
नीचे दिए गए 1 मिनट 58 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग एक गाड़ी के पास खड़े हैं और एक गाय उन लोगों के चारों ओर छटपटाते हुए चक्कर लगा रही है. दरअसल गाय का बछड़ा गाड़ी के नीचे आकर फंस गया है. गाड़ी मालिक भी सकते में है क्योंकि अगर वह गाड़ी आगे बढ़ाता है तो बछड़े को चोट पहुंच सकती है. लिहाजा वहां खड़े लोग बछड़े को सही सलामत निकालने के लिए जुट जाते हैं. इस बीच गाय बराबर गाड़ी के इर्द-गिर्द बेचैनी से चक्कर लगा रही है. कई बार वह गुस्से में आकर अपने सींगों से वहां खड़े लोगों को डराने की कोशिश भी करती है लेकिन गाय किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती. शायद वह लोगों से मदद की गुहार लगा रही है.
मौके पर लोग जुटने लगते हैं और फिर सभी लोग गाड़ी को उठाकर दूसरी जगह रखते हुए बछड़े को सही सलामत बाहर निकालने का फैसला करते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उन लोगों ने गाड़ी को अगले हिस्से से उठाते हुए दूसरी जगह पर रखा और बछड़े को बगैर नुकसान पहुंचाए बचा लिया. अगर सही समय पर ऐसा न किया जाता तो बछड़े की जान भी जा सकती थी. अपने बछड़े को देखते ही गाय ने छटपटाना बंद कर दिया और उसके पास आ गई. शायद वह यह देखने की कोशिश कर रही थी कि कहीं उसके बच्चे को चोट तो नहीं आई. कुछ देर तक बछड़ा सड़क पर बैठे रहने के बाद खड़ा हुआ और अपनी मां के साथ चला गया.
यह वीडियो कहां का है अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है मगर फेसबुक पर अब्दुल कलाम फैन क्लब अकाउंट से डाला गया यह वीडियो अब तक 1 लाख 76 हजार बार शेयर किया जा चुका है. करोड़ों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और जिस तरह से वीडियो में नजर आ रहे लोगों ने बछड़े को बचाते हुए मानवता की मिसाल पेश की, उसकी सराहना कर रहे हैं.
चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक पहुंचे राहुल गांधी को विधायक ने भेंट की 60 लाख की मूर्ति