बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का ट्विटर के बाद अब इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. इतना ही नहीं हैकर्स ने अभिषेक बच्चन के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं और एक फोटो के कैप्शन में लिखा गया है आई लव यू कैटरीना कैफ.
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. इससे पहले मंगलवार को अभिषेक बच्चन का ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया था, लेकिन ट्विटर के बाद अब हैकर्स ने अभिषेक बच्चन का इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज भी हैक कर लिया गया है. इतना ही नहीं हैकर्स ने अभिषेक बच्चन का फेसबुक पेज करके कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. इसके साथ हैकर्स ने एक फोटो से कैप्शन में लिखा है आई लव यू कैटरीना कैफ. हालांकि इस बात की सूचना मिलते ही तुंरत अकाउंट को सुरक्षित कर लिया गया है और अब अभिषेक बच्चन को उनके इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट का एक्सेस भी मिल चुका है.
अभिषेक बच्चन का इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज हैक करने के बाद हैकर्स ने उनके अकाउंट पर कुछ चौंका देने वाली तस्वीरें पोस्ट की थीं. इन तस्वीरों में पहली तस्वीर में अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन और इजरायल के प्राइम मिनिस्टर बेनंजिम नेतनयाहू के बीच में खड़े होकर उन्हें देखते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक दूसरे पोस्ट के कैप्शन में आई लव यू कैटरीना कैफ लिखा गया है. इसके अलावा अभिषेक बच्चन के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर हैकर्स ने एक फलस्तीन के झंडे की फोटो भी शेयर की थी.
इससे पहले मंगलवार को अभिषेक बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था, जिसमें बाद अभिषेक बच्चन ने बाद में खुद ट्वीट कर लिखा था कि हां, मेरा अकाउंट हैक हो गया था. बता दें अनुपम खेर, किरण खेर और भारतीय जनता पार्टी के नेता राम माधव का भी अकाउंट इस तरह से हैक हुआ था जिस पर आई लव पाकिस्तान और उर्दू में कुछ लिखा आ रहा था इसके साथ ही पाकिस्तानी झंडे भी उनके ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए.
अनुपम खेर और किरण खेर के बाद अब अभिषेक बच्चन का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक