नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार के बाद 5 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद निहाल चंद, रामशंकर कठेरिया, सांवरलाल जाट, मनसुख बसावा, मोहन कुंडारिया और जीएम सिद्धेश्वरा ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया.
बता दें कि दो साल के कामकाज के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर पीएम मोदी ने पहले ही कुछ मंत्रियों की छुट्टी होने के संकेत दे दिए थे. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी जल्द ही संगठन में कुछ नए लोगों को जोड़ने वाले हैं. इसके लिए भी उन्हें कुछ बड़े चेहरों की दरकार थी.
पंचायती राज के साथ ही रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री निहाल चंद राजस्थान के गंगानगर सीट से सांसद बने थे और पहली बार में ही मोदी टीम में शामिल हो गए थे. वहीं, मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री राम शंकर कठेरिया यूपी के आगरा से सांसद हैं और दलित समुदाय में उनकी बेहतर पकड़ मानी जाती है. दोनो ही नेताओं पर मंत्री रहते हुए विवाद हुए थे.