Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मध्य प्रदेशः जीत के लिए कांग्रेस ने लिया ‘वास्तुशास्त्र’ का सहारा, कराए ये बदलाव

मध्य प्रदेशः जीत के लिए कांग्रेस ने लिया ‘वास्तुशास्त्र’ का सहारा, कराए ये बदलाव

मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस ने अब 'वास्तुशास्त्र' का सहारा लिया है. राज्य में पिछले 14 वर्षों से सत्ता से बाहर कांग्रेस ने भोपाल स्थित अपने दफ्तर 'इंदिरा भवन' में वास्तु दोष दूर करते हुए कुछ तब्दीलियां कराई हैं. कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने बताया कि उन्होंने वास्तुशास्त्र विशेषज्ञों से परामर्श किया और सलाह के अनुसार उनके कमरे से जुड़े तीन शौचालयों को हटा दिया गया है. मिश्रा ने आगे कहा कि कांग्रेस निश्चित रूप से 2018 विधानसभा चुनाव जीत रही है. पार्टी नेता और कार्यकर्ता इसके लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.

Advertisement
MP Congress Office Vastu Dosh
  • February 11, 2018 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

भोपालः मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पिछले 14 वर्षों से सूबे की सत्ता से बाहर हो चुकी कांग्रेस कुर्सी पर कब्जा करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने अब ‘वास्तुशास्त्र’ का सहारा लिया है. कांग्रेस ने भोपाल स्थित पार्टी के राज्य मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ से वास्तु दोष को हटाने का फैसला लिया. कांग्रेसी नेताओं का मानना है कि उनका यह कदम अच्छा भाग्य लाएगा और आगामी चुनाव में कांग्रेस बड़ी जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी करेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने वास्तुशास्त्र विषेशज्ञों से परामर्श लेने के बाद राजधानी भोपाल स्थित चार मंजिला कार्यालय परिसर ‘इंदिरा भवन’ में ग्राउंड फ्लोर पर स्थित तीन टॉयलेट्स को हटा दिया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने बताया कि उन्होंने वास्तुशास्त्र विशेषज्ञों से परामर्श किया और सलाह के अनुसार उनके कमरे से जुड़े तीन शौचालयों को हटा दिया गया है. मिश्रा ने आगे कहा कि कांग्रेस निश्चित रूप से 2018 विधानसभा चुनाव जीत रही है. पार्टी नेता और कार्यकर्ता इसके लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.

एक अन्य कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस दफ्तर से वास्तु दोष को हटा दिया गया है. इससे बुरी शक्तियां बाहर चली गई हैं. अब हमारे लिए चीजें बदलेंगी. बता दें कि वास्तुशास्त्र एक पारंपरिक हिंदू प्रणाली है, जिसका शाब्दिक अर्थ है ‘वास्तुकला का विज्ञान’. गौरतलब है कि साल 2006 में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इंदिरा भवन का उद्घाटन किया था. कुछ माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के दिग्गज नेताओं की आवाजाही यहां बनी हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस राज्य में बगैर सीएम चेहरे के चुनावी मैदान में उतरेगी. दरअसल राज्य के कई दिग्गज नेताओं में आपसी तालमेल ठीक नहीं है. यही कारण है कि कांग्रेस सीएम कैंडिडेट के नाम का ऐलान करने से बच रही है.

चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक पहुंचे राहुल गांधी को विधायक ने भेंट की 60 लाख की मूर्ति

Tags

Advertisement