नई दिल्ली. फेसबुक प्रत्येक कुछ दिनों पर अपने फीचर में करता है. इसी कड़ी में फेसबुक ने एक और फीचर लॉन्च किया है.जिसकी मदद से दूनिया के किसी भी कोने में बैठे यूजर्स अपने पोस्ट की बदौलत ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ सकते हैं.
दरअसल दूनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अब अपने यूजर्स को ऐसी सुविधा देने जा रही है जिसकी मदद से फेसबुक यूजर्स अलग-अलग भाषा में पोस्ट और कमेंट कर सकेंगे. फेसबुक ने एक ब्लॉग पॉस्ट में कहा कि हमने एक ऐसा टूल विकसित कर लिया है जिसकी मदद से एक ही पोस्ट या कमेंट को यूजर्स अपनी सहूलियत के हिसाब से दूसरी भाषा में अनुवाद कर सकेगें.
फेसबुक ने कहा है कि इस टूल की मदद से सिर्फ एक ही पोस्ट अलग-अलग भाषा में उपलब्ध हो सकेगा और दूसरे यूजर्स अपनी पंसद की भाषा में उसे पढ़ पाएंगे. इस प्रयास से यूजर्स के बीच आने वाली भाषायी दिक्कतें खत्म हो जाएंगी. अब एक-दूसरे से कम्यूनिकेट करने पर भाषा रोड़ा नहीं बनेगीं. फीचर को अभी ‘मल्टीलिंगुअल कम्पोजर’ नाम दिया है. फिलहाल फेसबुक का कहना है कि अभी इस फीचर की टेस्टींग की जा रही है और इस फीचर की मदद से 45 भाषाओं में अनुवाद किया जा सकेगा.