नई दिल्ली. मॉनसून के आते ही हिन्दुस्तान के कई हिस्सों में पानी ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. सबसे बुरा हाल उत्तराखंड का है., जहां बारिश, बाढ़ और लैंड स्लाइड ने हजारों लोगों को मुसीबत में डाल दिया है. राज्य की कई नदियां अभी से ही खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी हैं. इस बीच हिमालय से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो दिल दहला देने वाला है
दरअसल भागीरथी नदी में गोमुख ग्लेशियर से बर्फ के बड़े बड़े टुकड़े गिरे हैं जिनके चलते पहाड़ी नदियों में पानी उफान मारने लगा है. हिमालय में तेजी से पिघलते इन ग्लेशियर्स को लेकर वैज्ञानिकों की ओर से अब तक कई बार चेतावनी जारी की चुकी है, लेकिन इस बार की तस्वीर देखकर खुद वैज्ञानिक भी हैरान है. बर्फ के ये टुकड़े बहते हुए गोमुख से 18 किलोमीटर दूर गंगोत्री तक पहुंच गए हैं. यह दूसरा मौका है जब गोमुख ग्लेशियर का हिस्सा टूटकर भागीरथी में गिरा है.
जब गंगोत्री नेशनल पार्क के अधिकारियों की नजर बर्फ के इन टुकड़ों पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि साल 2012 को छोड़कर ऐसा कभी नहीं हुआ था जब नदी में बर्फ के इतने बड़े बड़े टुकड़े देखने को मिले हों. आनन फानन में गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रताप सिंह पवार ने गोमुख क्षेत्र के भोजबासा में तैनात पार्क के कर्मचारियों से संपर्क किया.