मुंबई. फिल्मी दुनिया की रंगीन चकाचौंध हर उम्र के लोगों को बेहतरीन लगती है. मायानगरी पहुंचकर मुकाम बनाने की हसरत भी कई नौजवानों के दिल में होती है. रील लाइफ की हीरोइन बनना कई लड़कियों का सपना होता है लेकिन सुहाने सपनों को पूरा करने के चक्कर में कई बार लड़कियां फरेब के चक्रव्यूह में फंस जाती हैं.
लाइट्स, कैमरा और कास्टिंग काउच की ऐसी ही कहानी एक बार फिर सामने आई. फरेब के चक्रव्यूह में फंसी एक मॉडल जिसने मुंबई के बांद्रा थाने में MNS नेता और प्रोड्यूसर अल्ताफ मर्चेंट के खिलाफ एक महीने पहले रेप का केस दर्ज करवाया था.
आरोपी की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही इस मॉडल को लगी, वो थाने पहुंच गई और फिर शुरू हो गया हंगामा. इंडिया न्यूज की खास पेशकश में देखिए मायानगरी के जाल में किस तरह नुकसान उठाते हैं आज कल के युवा.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा ंमामला