बेंगलुरु. टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले ने विराट कोहली की आक्रमकता की तारीफ की है. कुंबले का कहना है कि विराट की आक्रमकता मैदान पर उनका बेहतरीन हथियार साबित हो सकता है. इसलिए वो कभी भी कोहली से आक्रमकता कम करने के लिए नहीं बोलेंगे.
कुंबले ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से पहले आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुझे उसकी आक्रामकता पसंद है. मैं भी इससे अलग नहीं था क्योंकि मैं भी बहुत आक्रामक था. लेकिन हम शायद इस मायने में काफी अलग हैं कि हम मैदान पर कैसा खेलते हैं. लेकिन आप आक्रामकता को नियंत्रित नहीं करना चाहते. मैं किसी नेचर को कंट्रोल करने वाला आखिरी शख्स हूंगा.
वेस्टइंडीज में आगामी चार टेस्ट मैचों की सीरीज से उम्मीदों के बारे में पूछने पर भारत के सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज ने कहा कि सभी इसमें जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे क्योंकि कोई भी टीम इसके विपरीत नहीं सोचती. कुंबले ने कहा बतौर कोच, आप अपनी टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं और खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ रूप से तैयार करते हो.