यूरोप की तरह अकेले हमला करें भारतीय मुसलमान: अल कायदा

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हमले के एक दिन बाद रविवार को अल कायदा ने भारतीय मुसलमानों को यूरोप की तर्ज पर अकेले हमले करने को कहा है. बता दें कि यूरोप में हमले करने वालों ने आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित होकर अकेले ही आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया.

Advertisement
यूरोप की तरह अकेले हमला करें भारतीय मुसलमान: अल कायदा

Admin

  • July 4, 2016 9:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हमले के एक दिन बाद रविवार को अल कायदा ने भारतीय मुसलमानों को यूरोप की तर्ज पर अकेले हमले करने को कहा है. बता दें कि यूरोप में हमले करने वालों ने आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित होकर अकेले ही आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
आईएस भारत में भी ऐसे हमले करवाने के लिए भड़का रहा है. अलकायदा की भारतीय उपमहाद्वीप के चीफ असीम उमर ने एक भड़काऊ बयान भी जारी किया है. 
 
असीम उमर ने कहा है कि भारतीय मुसलमानों को अब आगे आना चाहिए और भारत में यूरोप की तर्ज पर प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को मारना चाहिए. एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर के मुताबिक अमेरिकी खुफिया एजेंसी एसआईटीई ने असीम उमर के इस बयान को ट्रैक किया है. इसके बाद से भारतीय एजेंसियां सतर्क हो गयी हैं. 
 
खुफिया विभाग के अनुसार अलकायदा और आईएसआईएस जैसे आतंकी गुट अब अकेले शख्स द्वारा किये जाने वाले अटैक की रणनीति पर काम कर रहे हैं. चूंकि ये आतंकी गुट भारत में अपनी पैठ नहीं बना पाए हैं, इसलिए ये उनके निशाने पर हैं.
 
खुफिया विभाग का कहना है कि अगर कोई शख्स अकेले रहकर किसी घटना को अंजाम दे रहा है तो उसे ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है. दुनिया के अनेक देशों में आईएस और अलकायदा जैसे आतंकी संगठन लोगों को बरगलाने में कामयाब हो रहे हैं, लेकिन भारत में उन्हें ऐसा करने में कोई खास सफलता नहीं मिल सकी है. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
असीम उमर का असली नाम सनाउल हक है और वह उत्तर प्रदेश के संभल जिले का रहने वाला है. असीम उमर 1990 के दशक में आतंकी संगठन में भर्ती होने पाकिस्तान चला गया था. अलकायदा चीफ अयमान अल जवाहिरी ने 2014 में उमर को भारतीय विंग की जिम्मेदारी दी थी.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

Tags

Advertisement