योगा के बाद बेंगलुरु में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ‘ड्रम गेम’

वैसे तो टीम के खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए कई तरह की एक्सरसाइज करनी होती है, योग भी करना होता है. लेकिन इस समय टीम के खिलाड़ियों ने टीम को फिट रखने के लिए ड्रम गेम खेला है. जी हां, वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया का एक अनोखा रूप देखने को मिला है. टीम के सभी खिलाड़ी बेंगलुरू में अभ्यास के दौरान ड्रम बजाते हुए नजर आए हैं.

Advertisement
योगा के बाद बेंगलुरु में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ‘ड्रम गेम’

Admin

  • July 4, 2016 8:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरू. वैसे तो टीम के खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए कई तरह की एक्सरसाइज करनी होती है, योग भी करना होता है. लेकिन इस समय टीम के खिलाड़ियों ने टीम को फिट रखने के लिए ड्रम गेम खेला है. जी हां, वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया का एक अनोखा रूप देखने को मिला है. टीम के सभी खिलाड़ी बेंगलुरु में अभ्यास के दौरान ड्रम बजाते हुए नजर आए हैं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दरअसल यह एक्सरसाइज टीम में बोंडिंग, टीम को मजबूत बनाने के लिए किया जा रहा था. संगीतकार वसुंधरा दास के ग्रुप के साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, कोच अनिल कुंबले के साथ-साथ सभी खिलाड़ियों ने साथ में ड्रम बजाया.
 
 
टीम इंडिया वेस्ट इंडीज टूर के लिए 6 जुलाई को रवाना होगी. टीम अपने 49 दिन के कैरेबियाई दौरे पर दो प्रैक्टिस मैच और चार टेस्ट मैच खेलेगी. भारतीय टीम 6 जुलाई को सेंट कीट्स पहुंचेगी. वार्नर पार्क पर 9 जुलाई से दो दिन का प्रैक्टिस मैच होगा. इसी जगह पर 14 से 16 जुलाई तक तीन दिन का प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम
 
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, आर. अश्विन, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, स्टुअर्ट बिन्नी.

Tags

Advertisement