जोधपुर. नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आसाराम की बीमारियों का राज आज खुल सकता है. मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट पर आज जोधपुर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. उसके बाद यह फैसला किया जाएगा कि आसाराम को जमानत दी जाए या नहीं.
एक हफ्ते पहले एक मेडिकल टीम ने आसाराम का हेल्थ टेस्ट किया था. यह टीम हाईकोर्ट द्वारा गठित की गई थी. आज टीम अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपेगी, जिसके आधार पर आसाराम की जमानत याचिका पर फैसला लिया जाएगा.
22 जून को आसाराम ने स्वास्थ्य खराब होने को आधार बनाते हुए जमानत याचिका दायर की थी. उन्होंने याचिका में खुद को लगभग एक दर्जन से ज्यादा बीमारियों से पी़ड़ित बताया था. इसके अलावा केरल के प्राकृतिक एवं आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सालय में इलाज कराने की इच्छा जाहिर की थी.
बता दें कि आसाराम अपने गुरुकुल की नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में पौने तीन साल से जोधपुर जेल में बंद हैं.